रात में जब घर पर सो रहा था पति तो पत्‍नी ने बुलाया प्रेमी को और फिर...

रात में जब घर पर सो रहा था पति तो पत्‍नी ने बुलाया प्रेमी को और फिर...- देखें वीडियो

sharad asthana | Publish: Oct, 05 2018 10:23:04 AM (IST) | Updated: Oct, 05 2018 10:23:05 AM (IST) Muzaffarnagar, Uttar Pradesh, India

शामली के झिंझाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव खेड़ी खुशनाम में दो दिन पूर्व हुई युवक नरेश की हत्या का खुलासा किया

शामली। पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का खुलासरा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेम संबंधों का पति विरोध करता था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: रोज रात में होती थी आॅनलाइन और करती थी फेसबुक पर अश्लील बातें

इस तरह हुआ खुलासा

शामली के झिंझाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव खेड़ी खुशनाम में दो दिन पूर्व हुई युवक नरेश की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में नरेश की पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी रवि को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आरोपी रवि ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका सुनीता के साथ मिलकर रात में नरेश का गला दबाया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आरोपी फरार हो गया था, जबकि पत्नी सुनीता घर पर ही थी।

देखें वीडियो: ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक छात्र का अपहरण, मांगी दो लाख की फिरौती

यह था पूरा मामला

शामली के गांव खेड़ी खुशनाम में दो दिन पहले नरेश नाम के युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या कर युवक का शव मकान में बने एक कमरे में रखा गया था। इसके बाद सुनीता ने खुद पुलिस को सूचना देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की शिकायत दी थी। हालांकि, पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए सुनीता को ही हिरासत में लिया था। इसके बाद पुलिस ने जब सुनीता से सख्‍ती से घटना को लेकर पूछताछ की तो परत दर परत घटनाक्रम खुलता चला गया। उसने जो बताया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: घर से बुलाकर इस बड़ी पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मची चीख-पुकार

पड़ोसी से थे नाजायज संबंध

पुलिस के मुताबिक, सुनीता ने बताया कि उसका पड़ोस के ही युवक रवि से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक उसके पति नरेश को लग गई थी। इसके बाद से ही नरेश उनके प्रेम-प्रसंग का विरोध कर रहा था। पति के रोड़ा बनने के बाद भी वह अपने प्रेमी से छुप-छुप कर मिलने लगी। नरेश का विरोध करना सुनीता को नागवार गुजरा और उसने प्रेमी रवि को रात में घर पर बुलाया। उस समय नरेश सो रहा था। इस दौरान सुनीता ने रवि के साथ मिलकर उसका गला दबा दिया। इसके बाद उनहोंने शव को एक कमरे में रख दिया था। फिलहाल पुलिस ने सुनीता को प्रेमी रवि के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बारे में एडिशनल एसपी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि नरेश की पत्नी ने अपने पड़ोसी के साथ मिलकर के पति की रात में हत्या की थी। हत्या का कारण पड़ोसी से नाजायज संबंध बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: बढ़र्इ का काम करने वाले कैराना के इस कारीगर के पास से हरियाणा में मिले हैंड ग्रेनेड आैर असलाह, सबके उड़ गए होश!

Measure
Measure