पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति ने की आत्महत्या (VIDEO) - husband harasses wife s illicit relationship
https://haryana.punjabkesari.in/haryana/news/husband-harasses-wife-s-illicit-relationship-1023846
पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति ने की आत्महत्या (VIDEO)
सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के गांव दातौली मैं एक शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वहीं मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी पर गांव के एक युवक के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाया है ।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सोनीपत निवासी रवि के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक की पत्नी के गांव के ही अमित नाम के साथ अवैध संबंध थे। जो पिछले 2 साल से चल रहे थे। मृतक की पत्नी और उसके साथ ही को दोनों को रंगे हाथों कल शाम को रवि ने पकड़ लिया था जिसके बाद मृतक की पत्नी उसके साथियों ने रवि की पिटाई करते और इसी पिटाई से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली । फिलहाल पुलिस को शिकायत दी गई है और इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि गांव दातौली से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए से सिविल हॉस्पिटल भिजवा दिया है।
रंजिश के चलते युवकों को मारी गोलियां, अस्पताल ले जाते समय भी किया हमला
NEXT STORY