पत्नी व ससुराल परिवार से तंग व्यक्ति ने दी जान

पत्नी व ससुराल परिवार से तंग व्यक्ति ने दी जान

संगरूर(विवेक सिंधवानी, गोयल): पत्नी व ससुराल परिवार द्वारा तंग परेशान करने पर पति की ओर से फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में 2 महिलाओं सहित 3 व्यक्तियों विरुद्ध थाना छाजली में केस दर्ज किया गया है। सहायक थानेदार हरिंदर सिंह ने बताया कि रण सिंह वासी छाजला ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उसके 3 लड़के हैं । उनमें से चमकौर सिंह वासी गांव शेखूवास शिंदरपाल कौर के साथ विवाहित था।

शिंदरपाल कौर बिना वजह अपने पति चमकौर सिंह पर शक करती थी । इसमें उसकी मां भी उसका साथ देते हुए चमकौर सिंह के साथ गाली-गलौच करती थी। गत 31 अक्तूबर को शिंदरपाल कौर रूठकर अपने मायके चली गई । उसने अपने पति विरुद्ध थाना छाजली में शिकायत भी दी हुई थी। दख्र्वास्त संबंधी पता लगने पर उसका लड़का अपने दोस्तों सहित अपने ससुराल परिवार गया जहां उन्होंने चमकौर सिंह की काफी बेइज्जती की।मुद्दई ने बताया कि चमकौर सिंह के दोस्तों ने बताया कि चमकौर सिंह ने एक वीडियो डाली है कि वह अपनी मौत के लिए अपने ससुराल परिवार को जिम्मेदार ठहराता है जिस उपरांत उसने खेत में जाकर वृक्ष के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या करली।

–– ADVERTISEMENT ––

इस खूबसूरत दुल्हन के साथ जो हुआ... भगवान करें किसी के साथ ना हो ऐसा

NEXT STORY
Measure
Measure