प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्‍या - AajTak

प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्‍या

आजतक ब्‍यूरो

जयपुर, 26 जून 2011, अपडेटेड 27 जून 2011 12:52 IST

क्या आप कभी ये सोच सकते हैं कि 11 साल पुरानी शादी का अन्त एक घिनौने कत्ल के साथ होगा. जयपुर में 30 साल की बीवी ने अपने पति को सिर्फ इसलिए मरवा डाला क्योंकि उसे 18 साल के अपने आशिक से प्यार हो गया था और तो और हत्या के बाद की कातिल बीवी और उसके प्रेमी की करतूत और भी खौफनाक था.

Measure
Measure