भाइयों के साथ मिलकर पति को जहर देकर मार डाला
भाइयों के साथ मिलकर पति को जहर देकर मार डाला
0 अधिवक्ता पति के आरोपियों के विरुद्ध भाई ने हत्या का मु़कदमा दर्ज कराया
झाँसी : एक अधिवक्ता ने अपनी भाभी व उसके मायके वालों पर भाई को ़जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मु़कदमा दर्ज कर लिया है। मृतक भाई भी अधिवक्ता था।
सीपरी बा़जार के संगम विहार कॉलनि में रहने वाले अधिवक्ता आमिर खाँ पुत्र मुमताज खाँ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बड़े भाई मेहराज खाँ अधिवक्ता थे, वह उन्हीं के साथ वकालत करता था। मेहराज 10 वर्षो से मेवातीपुरा स्थित पैतृक मकान में ऊपर के भाग के एक कमरे में पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे। 4 सितम्बर 2018 को उनकी पत्नी शबनम उर्फ छम्मो ने अपने भाई चाँद बेग, शादाब बेग व गणेशगंज, उरई निवासी 2 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर ़जहर खिलाकर मेहराज की हत्या कर दी। रात 11 बजे उन्हें सूचना दी गयी कि तबियत ख़्ाराब होने पर मेहराज को ़िजला अस्पताल ले गये हैं। उनके पूछने पर बताया गया कि भाई ने नशीली गोलियाँ खा ली हैं, चिकित्सकों ने बताया कि मेहराज की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वे लोग भाई मेहराज से हमेशा रुपये माँगते रहते थे। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 328, 201, 120 बी के तहत मु़कदमा दर्ज कर लिया है।
चिकित्सक के विरुद्ध मु़कदमा
झाँसी : नवाबाद के तालपुरा निवासी सन्तराम पुत्र राम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 3 अप्रैल 2018 को बीमार हुआ था। उपचार कराने के लिए शिवाजी नगर निवासी चिकित्सक डॉ. जेपी वर्मा के पास पहुँचा। चिकित्सक ने जो दवा दी, खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गयी। पीड़ित ने बताया कि चिकित्सक खुद को एमबीबीएस बताता था, जबकि वह कूटरचित डिग्री लिये था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चिकित्सक के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।
फरियादियों से लापरवाही बरतने पर भड़के पुलिस कप्तान
0 किसी को फटकारा, किसी को लाइन हा़िजर किया
झाँसी : सिटि सर्किल के साथ ही दूर-दराज के थाना क्षेत्रों से पुलिस कार्यालय आये फरियादियों की पीड़ा को सुनकर एसएसपी भड़क उठे। उन्होंने थानेदार व उपनिरीक्षकों की कार्यशैली को लापरवाह बताकर मोबाइल फोन के माध्यम से फटकार लगायी। कई उप निरीक्षकों पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
- मोहल्ला खुशीपुरा निवासी पिंकी पत्नी घनेन्द्र वर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने 3 लाख रुपयों में मकान ख़्ारीदा, अब विक्रेता ़कब़्जा नहीं दे रहा है। कमरे में अपना सामान रखकर उसे धमकी दे रहा है, पुलिस मदद नहीं कर रही है। एसएसपी ने इसे उप निरीक्षक की लापरवाही बताकर थानेदार को फोन कर 24 घण्टे में पीड़िता की समस्या निस्तारित करने के निर्देश दिये।
- टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली एक छात्रा ने बताया कि वह हाथ से दिव्यांग है। 25 नवम्बर को भाभी के साथ शौचक्रिया के लिए गयी थी, तब रास्ते में एक युवक ने छेड़खानी की। उसने पुलिस से शिकायत की, पर उसने कोई कार्यवाही नहीं की। अब आरोपी धमकी दे रहा है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित चौकी इंचार्ज को लाइन हा़िजर कर दिया।
- मऊरानीपुर के बम्हौरी बुढि़या निवासी आशाराम ने बताया कि उसके निजी कुँआ पर दूसरे लोग इंजन लगाकर अपने खेतों में सिंचाई कर रहे हैं। उसने कई बार थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की। इस पर एसएसपी ने फोन पर थानेदार को फटकार लगायी तथा इंजन को जल्द हटवाने के निर्देश दिये।
- प्रेमनगर निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी पुत्री को एक युवक भगाकर ले गया। उसके परिजन धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मु़कदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। इस पर उन्होंने प्रेमनगर थानाध्यक्ष को फोन कर पीड़िता की बेटी का जल्द पता लगाने तथा आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।
- चिरगाँव के ग्राम निवी निवासी जमुना प्रसाद ने बताया कि 12 जून 2018 को वह बीमार पत्नी को देखने के लिए गया था। इस दौरान आधा दर्जन लोगों ने उस पर प्राणघातक हमला कर दिया था। पुलिस ने मु़कदमा दर्ज कर 2 अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन 2 आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। ये दोनों गिरफ्तार तो नहीं हुये, जेल गये 2 लोग जमानत पर बाहर आ गये। अब सभी राजीनामा के लिए उसे धमका रहे हैं। एसएसपी ने थानेदार को फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने और दबंगई करने वालों के पेंच कसने के निर्देश दिये।
4 इंस्पेक्टर व 11 उपनिरीक्षक यहाँ से वहाँ
झाँसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने 4 इंस्पेक्टर व 11 उप निरीक्षकों को यहाँ से वहाँ भेज दिया है।
निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा को प्रभारी सर्वेलन्स सेल से अपराध सेल, निरीक्षक उमेश त्रिपाठी को प्रभारी स्वॉट टीम से पुलिस लाइन, नरेन्द्र कुमार को थाना लहचूरा से प्रभारी निरीक्षक टहरौली, जितेन्द्र सिंह चन्देल को टहरौली से पुलिस लाइन, उप निरीक्षक राजीव कुमार वैश्य को बरुआसागर से कटेरा थानाध्यक्ष, प्रवीण कुमार को कटेरा से थानाध्यक्ष लहचूरा, उप निरीक्षक विजय कुमार पाण्डेय को प्रभारी स्वॉट टीम, अजमेर सिंह भदौरिया को पुलिस लाइन से प्रभारी बिजौली चौकी, अरविन्द कुमार को बिजौली से प्रभारी रानीपुर चौकी, रामवकील सिंह को रानीपुर से पुलिस लाइन्स, सरोत्तम सिंह को कोतवाली से उन्नाव गेट, यशवन्त सिंह को उनाव गेट चौकी से पुलिस लाइन, राकेश कुमार पाण्डेय को नवाबाद से चौकी मसीहागंज, विपिन कुमार द्विवेदी को सदर बा़जार से गरौठा स्थानान्तरित कर दिया है।
कवियों ने काव्य पाठ किया
झाँसी : बुन्देलखण्ड प्रगतिशील साहित्यकार संस्थान के तत्वावधान में रंजना विद्रोही एड. के मुख्य आतिथ्य, प्रेमनारायण साहू के विशिष्ट आतिथ्य व हरशरण शुक्ल की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी हुयी। इसमें मौलाना सागर कादिरी, श्याम शरण नायक, जीपी वर्मा, इकरार आ़जाद, अब्दुल हमीद आदि ने काव्य पाठ किया।
लोगो : धर्म क्षेत्र
:::
सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी
झाँसी : श्री कुँज बिहारी संस्कृत वेद वेदान्त विद्यालय में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें महाराष्ट्रीयन कलाकार गौरव अभ्यंकर के साथ हरिराम वर्मा, राघवेन्द्र शास्त्री, अम्बिका पिपरसानिया, मदनमोहन दास, बाबा परमानन्द दास आदि ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। रात्रि में वृन्दावन से आए कलाकारों ने श्याम सगाई की मनमोहक लीला का मंचन किया। महन्त राधामोहन दास ने सभी कलाकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
फाइल : दिनेश, राकेश
समय : 10:30 बजे
7 जनवरी 2019
Posted By: Jagran