Wife Arrested With Her Boyfriend For Murder Of Husband In Agra - पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या, हादसा दर्शाने को पत्थर से कुचले सिर-पैर, पुल से फेंका शव - Amar Ujala Hindi News Live


18/09/2020
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/agra/crime/wife-arrested-with-her-boyfriend-for-murder-of-husband-in-agra

पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या, हादसा दर्शाने को पत्थर से कुचले सिर-पैर, पुल से फेंका शव

आरोपी महिला और उसका प्रेमी - फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

सार

  • प्रेमी संग रहने के लिए पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, पति की हत्या कर हादसा दर्शाने को शव किया था यह हाल

विस्तार

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में 11 सितंबर की रात जूता कारीगर की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई थी। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। गला घोंटने के बाद निर्माणाधीन पुल से शव फेंक दिया था। पत्थर से सिर और पैरों को कुचला गया था, जिससे घटना हादसा लगे। पुलिस ने भी हादसे का मुकदमा दर्ज कर लिया। मगर, जांच में सब खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
नगला सोहनलाल निवासी गुलाब सिंह का शव 12 सितंबर की तड़के चार बजे घर के पास हाईवे पर पड़ा मिला था। हाईवे पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। पड़ोस के लोगों ने शव मिलने के बारे में परिजनों को बताया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और पैर में चोट लगना आया।
पुलिस का कहना था कि किसी वाहन से टकराने पर इस तरह की चोट आती हैं। हालांकि परिजन पत्नी पर हत्या का शक जता रहे थे। उनका कहना था कि चार बजे गुलाब सिंह घर से नहीं निकल सकता। पत्नी ने भी ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया था। इससे पुलिस उलझ गई। पिता मवासीराम ने मुकदमा लिखाया।
विज्ञापन