शराब पीकर करता था परेशान, पत्नी ने डंडे से की पिटाई तो हो गई मौत
हर रोज शराब पीकर पत्नी को परेशान करता था पति
- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेवारी निवासी मुरहाराम सलाम (60) रोज-रोज शराब पीकर घर आकर पत्नी बिसंतीन सलाम (52) को परेशान करता था। सोमवार को भी मुरहाराम सलाम लगभग साढ़े छह बजे शराब पीकर पहुंचा और पत्नी बिसंतीन सलाम से खाना मांगा।
चूल्हे की जलती लकड़ी से पत्नी ने पति को मारा
खाना खाने के बाद पत्नी उसे रोज शराब पीकर आने व परेशान करने को लेकर समझा रही थी। इसको लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद मुरहाराम ने नशे मारपीट करने लगा। इससे पत्नी आक्रोशित होकर चूल्हा में जला हुआ आधा बचे हुए डंडे से कनपटी के पास कई बार वार कर दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।बेटी ने गांववालों की दी पिता के मौत की सूचना
घटना के दौरान उनकी बेटी द्रोपदी सलाम पानी भरने हैंडपंप गई हुई थी। वापस लौटने पर पिता को मृत पाया। इसके बाद उसने इसकी सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने रात में पुलिस को सूचना दी। दूसरे दिन द्रोपदी सलाम ने थाने पहुंचकर मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।
Measure
Measure