अवैध संबंध में बाधक बना पति तो प्रेमी संग मिलकर दी खौफनाक मौत
अवैध संबंध में बाधक बना पति तो प्रेमी संग मिलकर दी खौफनाक मौत
अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ साजिश रच जहर मिली शराब पिला मरवा दिया। घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के चौहट्टा की है। बुधवार रात की घटना के बाद से ही मृतक विनोद साह की पत्नी मंजूला देवी और उसका प्रेमी दीपनारायण साह फरार है।
महिला को तीन बच्चे हैं। सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ विद्यासागर और थानाध्यक्ष उदय कुमार ने भी चौहट्टा जाकर जांच की। फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं देने के कारण केस दर्ज नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात विनोद को लेकर दीप नारायण देर रात तक बाइक पर इधर-उधर घुमाता रहा। उसे शराब में जहर मिलाकर भी पिला दिया। विनोद की हालत बिगड़ने के बाद चौहट्टा चौक पर उसे छोड़कर दीप नारायण निकल गया। इससे पहले कि विनोद किसी वाहन की चपेट में आता कुछ स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गयी। विनोद को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस संबंध में सुपौल के एसडीपीओ विद्यासागर ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसके दोस्त के बीच संबंधों की जानकारी ग्रामीणों को भी है। इस संबंध को लेकर अब विनोद की हत्या की गयी है या विनोद ने स्वयं जहर खा लिया यह जांच का विषय है। फिलहाल दीपनारायण और मंजुला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।