Wife murdered husband with lover - प्रेमी संग मिल की थी पति की हत्या
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/mathura/story-wife-murdered-husband-with-lover-2612616.html
प्रेमी संग मिल की थी पति की हत्या
कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों बीएसए कालेज के बराबर नाले में मिले युवक की हत्या का खुलासा किया है। अवैध संबंध में बाधक बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर युवक की गला दबा हत्या की और शव को नाले में फेंका था। पुलिस ने दोनों का चालान किया है।शनिवार को एसपी सिटी अशोक कुमार मीना ने बताया कि दो जुलाई को सुबह बीएसए कॉलेज के समीप नाले में मिले युवक के शव की शिनाख्त संजय शर्मा निवासी पचावर व हाल निवासी आशापुरी कॉलोनी, कृष्णानगर के रूप में हुई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। पहले पुलिस भी मान रही थी कि हो सकता है नशे में गिर गया हो, लेकिन जब पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबने से होना पाया तो पुलिस चौकी सीओ राकेश के नेतृत्व में शहर कोतवाल एपी सिंह, कृष्णानगर चौकी प्रभारी प्रेम नारायण शर्मा आदि घटना के खुलासे में जुट गये। इस दौरान मृतक के पत्नी व परिजनों से जानकारी की गयी। मृतक के भाई सोनू ने अपनी भाभी व गांव के युवक योगेश पर शक जताया। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि पत्नी से योगेश के अवैध संबंध की जानकारी होने पर संजय की योगेश से पूर्व में कहासुनी, गाली गलौज भी हुई थी। दोनों ने अवैध संबंध में बाधक बनने पर एक जुलाई की रात संजय को बीयर पिलाई, नशे में होने पर गले में उसके अंगोछे से गले में फंदा लगाकर हत्या कर शव नाले में फेंक दिया था, ताकि किसी को शक भी न हो। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी पिंकी व प्रेमी योगेश निवासी पचावर को गिरफ्तार कर चालान किया है। बताते चलें कि मृतक मथुरा में रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। एसएसपी शलभ माथुर ने घटना के खुलासे पर पुलिस टीम को बधाई दी है।