थाने में सरेंडर किया, कहा-मैं नहीं मारती तो वो मुझे मार देता


07/06/2019
https://www.bhaskar.com/chhattisgarh/bhilaidurg/news/chhattisgarh-news-surrender-in-the-police-station-said-i-do-not-kill-him-he-would-kill-me-065005-4719753.html

थाने में सरेंडर किया, कहा-मैं नहीं मारती तो वो मुझे मार देता

Bhaskar News Network

Jun 07, 2019, 06:50 AM IST

Durg Bhilai News - वैशाली नगर के ईडब्ल्यूएस घर में मिली किराएदार की लाश की गुत्थी सुलझ गई है। बुधवार को घटनाक्रम के खुलासे के बाद...

वैशाली नगर के ईडब्ल्यूएस घर में मिली किराएदार की लाश की गुत्थी सुलझ गई है। बुधवार को घटनाक्रम के खुलासे के बाद गायब चल रही प|ी रुपा सिंह ने ही अपने पति रवि सिंह की हत्या की थी। बुधवार उसके पति की लाश का खुलासा होने के बाद प|ी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर अपना गुनाह कबूल लिया है। उसका कहना था कि यदि वो अपने पति नहीं मारती तो उसका पति उसकी हत्या कर देता। हालांकि अभी पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को दंपति के विवाद हुआ। उस दौरान प|ी ने पत्थर की सिलपट्‌टी से उसके सिर के पिछले हिस्से पर मारकर हत्या की थी। पुलिस के सूत्रों की मानें तो पीएम रिपोर्ट में मौत की असल वजह की तस्दीक नहीं होने की वजह से पुलिस ने हत्याकांड के रहस्य से पर्दा नहीं उठाया है।

लोन के लिए प|ी पर बना रहा था दबाव, हुआ विवाद

सूत्रों ने बताया, मूलत: टीकमगढ़ निवासी रवि सिंह की ने राजीव नगर निवासी रुपा सिंह से लव मैरिज की। शादी के बाद उसे पति की शराब पीने की बुरी लत की जानकारी हुई। इसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। फिनाइल का बिजनेस होने के बाद रवि ने दूसरा व्यवसाय करने की ठानी। पैसे नहीं होने पर रुपा से उसके पिता द्वारा लोन कराकर देने के लिए दबाव डालने लगा।

पत्थर की सिलपट्‌टी से प|ी ने किया हमला

सूत्रों ने बताया, रुपा सिंह ने सरेंडर करने के बाद पुलिस को बताया, पति नशे में होने के बाद उससे झगड़ना करना भी उसकी आदतों में शुमार हो चुका था। पिता मोतीलाल साव द्वारा लोन कराने से पति किश्त भरने की बात कहता था। सोमवार को भी पति से विवाद के बाद उसने उसे जान से मारने की कोशिश की। उसने सिर से उसके सिर के पिछले हिस्से पर वार कर दिया।
COMMENT
Measure
Measure