फेरों का बंधन छोड़ अवैध रिश्तों का स्वयंवर

फेरों का बंधन छोड़ अवैध रिश्तों का स्वयंवर

रानी थाना पुलिस ने नाडोल गांव में गत 30 जुलाई की रात को केराराम जणवा चौधरी को जान से मारने के लिए देसी कट्टे से फायर...

Danik Bhaskar

Aug 18, 2018, 05:46 AM IST
रानी थाना पुलिस ने नाडोल गांव में गत 30 जुलाई की रात को केराराम जणवा चौधरी को जान से मारने के लिए देसी कट्टे से फायर करने वाली घटना का खुलासा कर दिया।

एसपी राहुल प्रकाश का कहना है कि नाडोल में पाऊ-भाजी की दुकान चलाने वाला केराराम जणवा चौधरी खौड़ गांव का रहने वाला है। उसने गलत चरित्र के कारण अपने प|ी तीजो देवी को कोर्ट से तलाक दे रखा है, लेकिन इसके बावजूद तीजो जबरन खौड़ गांव में उसके घर में कब्जा कर बैठी है। इससे दुखी होकर केराराम नाडोल में अकेला ही रहता है, लेकिन खौड़ गांव में उसकी संपति हड़पने की नीयत से तीजो ने अपने प्रेमी शिवलाल माली की मदद से पाली के पृथ्वी वाल्मिकी व लालाराम प्रजापत को 1 लाख रुपए की सुपारी देकर पति केराराम की हत्या की साजिश रची। पृथ्वी व लालाराम ने गत 30 जुलाई को नाडोल में दुकान से घर लौटते समय केराराम पर देसी कट्टे से फायर किए, लेकिन गोली केराराम की बाइक के हैंडल पर लगी और छर्रे उसके हाथ में लगे। तीजो के कहने पर ही उसके प्रेमी शिवलाल ने पूर्व में दो बार हत्या करने की मंशा से केराराम पर नाडोल में ही हमला किया था, लेकिन वह बच गया।

फायर करने के आरोपियों ने पीड़ित से मांगी 7 लाख की फिरौती : 30 जुलाई की रात को पृथ्वी व लालाराम ने नाडोल में दुकान बंद कर घर लौट रहे केराराम पर देसी कट्टे से फायर किया, लेकिन वही बच गया। उसके बाद आरोपियों को लगा कि केराराम डरा हुआ है, जिसे और डरा कर रुपए लिए जा सकते है। उन्होंने केराराम को फोन कर डराया कि तीन बार हमले में वह बच गया है, लेकिन अब किसी भी हाल में नहीं बचेगा। गत 14 अगस्त को फिर फोन कर कहा कि 17 अगस्त की रात उसके जीवन की अंतिम रात होगी और यदि वह अपनी जान बचाना चाहता है कि उन्हें 7 लाख रुपए की फिरौती दे। आरोपियों ने केराराम को यह भी कहा कि उन्हें पैसा मिलने के बाद वे उस पर हमला करने वाले की भी जान ले लेंगे।

शादी के लिए प्रेमी के सामने रखी पति को मारने की

शर्त, दो बार बचा तो तीसरी बार दी एक लाख की सुपारी

तीन बार जानलेवा हमले के बाद भी पति डरता रहा इज्जत से, फायरिंग में भी बच गया, लेकिन बुरे काम का अंजाम तो बुरा ही है, आखिर प|ी व प्रेमी सहित चारों गिरफ्तार

हर बार किस्मत ने पति का साथ दिया

प|ी की बेवफाई से परेशान केराराम ने गांव छोड़ दिया और नाडोल में पाव-भाजी की दुकान चलाने लगा। केराराम जणवा की किस्मत ने हर बार उसका साथ दिया। तीन बार उस पर जानलेवा हमला हुआ। दो बार वह घायल हुआ और तीसरी बार फायर में गोली उसकी बाइक के हैंडल पर लगी और छर्रे उसकी हाथ पर लगे।

पहले खुलेआम गुनाह पर गुनाह, पकड़ी गई तो घूंघट की आड़

पति पर सुपारी देकर जानलेवा हमला कराने की आरोपी महिला को पुलिस जब अन्य आरोपियों के साथ फोटो खिंचवाने लाई तो उसे अपने गुनाह का अहसास और ज्यादा हुआ। इसके चलते आरोपी महिला ने घूंघट डालकर मुंह फेर लिया।

50 हजार प्रेमी और 30 हजार प्रेमिका ने दिए

रानी थाना प्रभारी चंद्रसिंह भाटी व नाडोल चौकी प्रभारी कमलसिंह राठौड़ के साथ हैडकांस्टेबल विरदसिंह चौहान, शैतानसिंह राजपुरोहित व कांस्टेबल देवीसिंह, पप्पूराम व श्रीमती इमरती की टीम ने केराराम की प|ी तीजो देवी, उसके प्रेमी शिवलाल माली पुत्र भैराराम निवासी सोजतसिटी हाल खौड़, पाली में पुराना बस स्टैंड हरिजन बस्ती निवासी पृथ्वी पुत्र कालूराम तथा आशापुरा नगर निवासी लालाराम उर्फ ललित प्रजापत पुत्र दयाराम को गिरफ्तार किया। पति केराराम की हत्या के लिए तीजो देवी ने अपने प्रेमी शिवलाल के मार्फत पृथ्वी व लालाराम से 1 लाख रुपए की सुपारी तय की। इसमें से 50 हजार रुपए शिवलाल व 30 हजार रुपए दिए, बाकी के 20 हजार काम होने के बाद देना तय हुआ था।
Measure
Measure