Sensational Parvinder was murdered by wife and mother-in-law five arrested - सनसनीखेज: पत्नी और सास ने कराया था परविंदर का कत्ल, पांच गिरफ्तार


20/08/2021
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/meerut/story-sensational-parvinder-was-murdered-by-wife-and-mother-in-law-five-arrested-4396519.html

सनसनीखेज: पत्नी और सास ने कराया था परविंदर का कत्ल, पांच गिरफ्तार

हिन्दुस्तान टीम,मेरठPublished By: Newswrap
Fri, 20 Aug 2021 04:41 AM

जानी के टीकरी गांव में हुई परविंदर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, पत्नी ने ही अपनी मां के साथ मिलकर परविंदर की हत्या कराई थी। इसके लिए उसने एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पत्नी और सास समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसका पति परविंदर तंत्र-मंत्र और टोटका करता था। उसके कई महिलाओं से अवैध संबंध थे। परविंदर उसके सामने ही दूसरी महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाता था और उससे वीडियो बनवाता था। विरोध करने पर उसे यातनाएं देता था। आजिज आकर उसने परविंदर की सुपारी देकर हत्या करा दी। एसपी देहात केशव कुमार के मुताबिक, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा और चाकू बरामद कर लिया गया है।

गोली मारकर रेत दिया था गला

जानी के टीकरी गांव के बाहर 4 अगस्त को परविंदर की गोली मारकर और गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार तीन युवकों ने खेत पर पहुंचकर चारा काट रहे परविंदर को गोली मार दी थी।

ऐसे हुआ राजफाश

पुलिस ने वारदात वाले दिन घटनास्थल पर मौजूद मोबाइल नंबरों की लोकेशन तलाश की। इनमें से एक नंबर ऐसा था, जिससे परविंदर की सास बबली निवासी सल्लाखेड़ी, तितावी मुजफ्फरनगर के मोबाइल पर बातचीत हुई थी। पुलिस ने परविंदर की सास को उठाकर पूछताछ की तो सारा केस खुल गया। इसके बाद परविंदर की पत्नी नीतू को भी हिरासत में ले लिया गया।

पत्नी ने सुनाई बर्बरता की कहानी

नीतू ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि परविंदर तंत्र-मंत्र और टोटका करता था। आसपास के गांवों में कई महिलाओं से वह संपर्क में था। इनमें से कई के साथ परविंदर के अवैध संबंध थे। परविंदर इन महिलाओं को घर पर बुलाता और पत्नी नीतू के सामने ही शारीरिक संबंध बनाता था। इसके बाद, नीतू से वीडियो बनवाता था। इनकार करने पर बर्बरता करता था। नीतू के मुताबिक, दो साल पहले वह मायके चली गई थी। दो माह पूर्व परविंदर माफी मांगकर उसे दोबारा घर ले आया था। कुछ दिन बाद परविंदर ने पुरानी हरकतें दोबारा शुरू कर दीं। इसके बाद, नीतू ने अपनी मां बबली से शिकायत की और परविंदर से छुटकारा दिलाने की बात कही।

सास ने भतीजे को दी सुपारी

बबली ने बेटी को परविंदर से छुटकारा दिलाने के लिए अपने रिश्ते के भतीजे शुभम तोमर निवासी बड़का रोड, बड़ौत से संपर्क किया। उसे परविंदर की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी। शुभम ने अपने दो दोस्तों आकाश और विनीत निवासी सादतपुर, जोनमाना बड़ौत को साथ मिलाया। तीनों ने परविंदर की दो बार रेकी की। पहली बार में हत्या नहीं कर पाए। दूसरी बार में परविंदर खेत पर अकेला मिल गया। यहां पहले परविंदर के सिर में गोली मारी, फिर गर्दन रेत दी।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. नीतू पत्नी परविंदर निवासी गांव टीकरी, जानी मेरठ। (मृतक की पत्नी)

2. बबली पत्नी वीरेंद्र निवासी सल्लाखेड़ी, मुजफ्फरनगर। (मृतक की सास)

3. शुभम पुत्र ओमपाल, निवासी बड़का रोड बड़ौत, बागपत। (मृतक का रिश्ते का साला)

4. आकाश सिंह निवासी सादतपुर जोनमाना, बागपत। (शुभम का दोस्त)

5. विनीत पुत्र देवसिंह निवासी सादतपुर जोनमाना, बागपत। (शुभम का दोस्त)