पति के शराब पीने से तंग आई पत्नी, हाथ बांधकर बेलन से दबा दिया गला - trending clicks AajTak


02/07/2020
https://aajtak.intoday.in/gallery/noida-sector-20-police-arrested-wife-murder-husband-alcohol-drinking-tstn-1-52473.html

पति के शराब पीने से तंग आई पत्नी, हाथ बांधकर बेलन से दबा दिया गला

aajtak.in

02 जुलाई 2020

  • 1 / 5

    नोएडा के सेक्टर 20 में हुई हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए. पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए पत्नी ने बताया कि उसका पति शराब पीकर घर लौटा और उसके साथ मारपीट करने लगा. उस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. जिसके बाद उसने पति के हाथ रस्सी से बांधकर बेलन से गला दबाकर हत्या कर दी.

  • 2 / 5

    इस मामले के खुलासे के बाद इलाके के लोग सकते में हैं. दरअसल, 26 जून की सुबह थाना सेक्टर 20 की पुलिस को सेक्टर 8 के इलाके में खून से लथपथ लाश मिली थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान युवक की पहचान 32 साल के चुन्नू पासवान के रूप में हुई थी. वह बिहार के पटना के रहने वाला था.

  • 3 / 5

    चुन्नू पासवान ई-रिक्शा चलाने का काम करता था. उसके परिवार में पत्नी और 2 बेटे हैं. उसका परिवार सेक्टर 8 की झुग्गी में रहता है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि उसकी मौत गला दबाने से हुई है. इलाके के लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि चुन्नू पासवान शराब पीने का आदी था. वह शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था.

  • 4 / 5

    शक के चलते पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें महिला ने बताया कि वह अपने पति की शराब पीने की आदत से बहुत परेशान थी. इस बात से उसके मकान मालिक भी बहुत परेशान रहते थे. उसकी हरकतों की वजह से उन लोगों को कई बार मकान भी छोड़ना पड़ा है. सेक्टर-8 के मकान में भी वह करीब 2 महीने पहले ही आए हैं.

  • 5 / 5

    पत्नी ने बताया कि उसने अपने पति को नशा मुक्ति केंद्र में भी भेजा पर फिर भी उसमें कोई बदलाव नहीं आया. 25 जून की रात उसका पति शराब पीकर घर लौटा और नशे में उसके साथ मारपीट करने लगा. जिसके बाद उसने पति के हाथ रस्सी से बांधकर बेलन से उसका गला दबा दिया था. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला के कब्जे से बेलन और रस्सी बरामद कर उसे जेल भेज दिया है.