पत्नी को फांसी पर लटका देख पति ने भी डाला फंदा- Amarujala
पत्नी को फांसी पर लटका देख पति ने भी डाला फंदा- Amarujala
पत्नी को फांसी पर लटका देख पति ने भी डाला फंदा
मौके पर मौजूद परिजन व बच्चे। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन
जमरेही गांव में रविवार की रात विनीता(26) का अपने पति मूलचंद्र से किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद विनीता का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह देख मूलचंद्र चिल्ला पड़ा और उसने भी गले में फंदा डाल दिया। शोर सुनकर घरवाले व पड़ोसी दौड़े और किसी तरह मूलचंद्र को बचा लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। विनीता के पिता शिवदयाल की तहरीर पर पुलिस ने पति मूलचंद्र पाल को हिरासत में ले लिया है। नायाब तहसीलदार भान सिंह व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिवदयाल का आरोप है कि दामाद मूलचंद्र जुआ और शराब का भी लती है। विनीता के एक पुत्र हर्ष डेढ़ वर्ष व 5 माह की बच्ची है। घटना के समय घर पर सास भागवती व ससुर देवी गुलाम भी थे। मूलचंद्र के बड़े भाई कामता पाल गांव के प्रधान हैं। कदौरा इंस्पेक्टर कामता प्रसाद व नायाब तहसीलदार भान सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Measure
Measure