प्रेमी से शादी करवाने के चलते पति को ऐसा उतारा मौत के घाट

प्रेमी से शादी करवाने के चलते पति को ऐसा उतारा मौत के घाट

संगरूर(विवेक सिंधवानी,गोयल): प्रेमी से शादी करवाने के चलते पति का कत्ल करने पर पत्नी सहित 6 अन्य व्यक्तियों विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. राकेश कुमार ने बताया कि परगट सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उसका भाई निर्मल सिंह गांव महिलां में सीरी का कार्य करता था। वह 29 अगस्त को अपने मोटरसाइकिल पर घर से गया व वापस नहीं आया। 4 सितम्बर को उसकी गली-सड़ी लाश ड्रेन किनारे मिली।

मुद्दई की भाभी जसबीर कौर के बयानों के आधार पर पुलिस ने 174 की कार्रवाई करने उपरांत लाश वारिसों को सौंप दी थी जिसका अंतिम संस्कार करने उपरांत 13 सितम्बर को भोग डाल दिया गया था। कुछ दिन बाद उसके रिश्तेदारों को पुलिस ने बताया कि मृतक निर्मल सिंह का मोटरसाइकिल लुधियाना सराभा नगर थाना की पुलिस को लावारिस हालत में मिला है। मुद्दई ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर जब इसकी जांच शुरू की तो उसको पता चला कि उनके गांव में करीब एक वर्ष पहले लखविंद्र सिंह नाम का एक व्यक्ति गलियां-नालियां बनाने आया था। उसने उसकी भाभी जसबीर कौर के साथ जान-पहचान कर उसकी बातचीत अपने रिश्तेदार जुगन चंद वासी नारीके हाल आबाद दुबई के साथ करवा दी।

–– ADVERTISEMENT ––

इसके साथ ही उसके परिवार के साथ भी नजदीकियां कायम कर ली। जुगन चंद के कहने पर उसके पिता हरदेव सिंह और बहन बबनजीत कौर ने जसबीर कौर का पासपोर्ट भी बनवा दिया। मुद्दई को पता चला कि जुगन चंद कुछ समय के लिए दुबई से गांव आया और उसने गुप्त तौर पर जसबीर कौर से शादी भी करवा ली थी।
इन सभी ने जसबीर कौर को विदेश भेजने की साजिश रचकर उसे निर्मल सिंह के तलाक लेने संबंधी कहा परंतु उसने इसके लिए इंकार कर दिया। जिस कारण जुगन चंद व उसकाप रिवार निर्मल सिंह को रास्ते से हटाने की सोचने लगा।

परगट सिंह ने बताया कि अब उसे पूरा यकीन है कि आरोपी जसबीर कौर, जुगन चंद, बबनजीत कौर, धनवंत सिंह वासी नारीके, लखविंदर सिंह वासी नरैणगढ़ तंबूआं और हाकम सिंह वासी महिलां ने ही उसके भाई निर्मल सिंह का कत्ल कर उसकी लाश को ड्रेन के नजदीक फैंक दिया था और मोटरसाइकिल लुधियाना छोड़ आए। पुलिस ने उसके बयानों के आधार पर उक्त आरोपियों विरुद्ध धारा 302, 120-बी आई.पी.सी. अधीन केस दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

4 विभिन्न मामलों में भुक्की, चूरा-पोस्त व ठेका शराब देसी सहित 2 गिरफ्तार

NEXT STORY
Measure
Measure