आत्महत्या : ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी… मरने से पहले वीडियो बनाकर सुनाई पीड़ा… कहा – वो लोग गलत थे… मेरा इस्तेमाल कर भगा दिया… | grand news
https://grandnews.in/2020/09/19/suicide-being-fed-by-in-laws-the-young-man-hanged-he-made-a-headache-after-making-a-video-before-dying-those-people-were-wrong-i-was-banished-by-using-me/
आत्महत्या : ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी… मरने से पहले वीडियो बनाकर सुनाई पीड़ा… कहा – वो लोग गलत थे… मेरा इस्तेमाल कर भगा दिया…
बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीकापा निवासी शैलेंद्र रात्रे की शादी साल भर पहले हुई थी। जिसके बाद वह अपने ही ससुराल में पत्नी के साथ अमलीकापा में ही रह रहा था, साल भर गुजरने के बाद पत्नी की चरित्र को लेकर मृत युवक से आए दिन झगड़ा होता रहता था।
युवक बीती देर रात घर से निकल बाहर निकल गया, जिसके बाद युवक ने मरने से पहले अपने फेसबुक पेज पर वीडियो वायरल किया। जिसमें अपने पत्नी व अपने ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है।
मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाकर सुनाई पीड़ा
वीडियो में युवक ने अपने पिता से माफी मांगी है। पिता को संबोधित करते हुए युवक ने कहा, कि वो जिंदगी से जंग हार गया है। उसने अपने पिता की बात न मानकर उस लड़की से शादी की। उनके झांसे में फंसा। उनके कारण नौकरी भी छोड़ दी। उन लोगों ने गलत इस्तेमाल किया। वो लोग गलत थे। मेरा इस्तेमाल कर भगा दिया।
कल दोपहर उसकी लाश गाँव के एक बबूल पेड़ पर लटकी हुई मिली, परिजनों ने इसकी जानकारी जुनापारा पुलिस चौकी में दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया, जहाँ तलाशी में युवक के जेब से सुसाइड नोट भी पुलिस को मिली।
जिसमें, ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, है सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की जाँच में जुटी हुई है।
दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि शुक्रवार को एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाया, इसमें ससुराल वालों पर तंग करने और प्रताड़ना का आरोप लगाया है, साथ ही अपने पिता की बात नहीं मानने पर उनसे माफी भी मांगी है। घटना तखतपुर क्षेत्र के ग्राम अमलीकापा की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।