विवाहिता को भगाकर की शादी, महिला के पहले पति ने पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाया– News18 हिंदी
विवाहिता को भगाकर की शादी, महिला के पहले पति ने पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाया
आरोप है कि श्रवण महतो, दबंग व्यक्ति की पुत्रवधु को घर से भगा कर ले गया और शादी रचा कर ली थी.
सांकेतिक तस्वीर
News18 Bihar
Updated: December 3, 2018, 8:27 AM IST
बिहार के सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग में एक युवक के साथ दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया. फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भिजवा दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सहियारा थाना के ओरलहिया गांव की है. बताया जाता है मृतक श्रवण महतो का गांव में एक दबंग व्यक्ति की पुत्रवधु से प्रेम प्रसंग था. आरोप है कि श्रवण महतो, दबंग व्यक्ति की पुत्रवधु को घर से भगा कर ले गया और शादी रचा कर ली थी.
इस मामले को लेकर मृतक पर महिला के सुसरालवालों के द्वारा अपहरण की प्रथामिकी भी दर्ज कराई गई थी. इस घटना के बाद महिला के सुसराल वाले प्रतिशोध की आग में जल रहे थे. मृतक के भाई जीतन महतो ने बताया कि महिला के पति ने पहले तो श्रवण को बंधक बनाकर बेरहमी से उसकी पिटाई. फिर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया.
गांव के चौकीदार ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसपर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस कानूनी प्रकिया में जुटी है.
ये भी पढ़ें-
सीतामढ़ी जेल में बंद महिला बंदी से मुजफ्फरपुर के अस्पताल में गैंगरेप
रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान को कांग्रेस ने किया खारिज
बिहार में पूर्ण शराबबंदी बा जारी, अबले एक लाख से अधिक लोग जा चुकल बाड़े जेल
पढ़ें उपेंद्र कुशवाहा की वो 25 मांगें जो पूरी होने पर NDA में रहते हुए भी रालोसपा नहीं मांगेगी सीट
Measure
Measure