पत्नी स्कूल से बच्चे लेकर घर लौटी। पति का शव लटकता देख उसके होश उड़ गए || AWAZ PLUS - 24 NEWS BROADCAST NEWS TV CHANNEL & WEB PORTAL
पत्नी स्कूल से बच्चे लेकर घर लौटी। पति का शव लटकता देख उसके होश उड़ गए
लुधियाना बस स्टैंड के पास स्थित मंजीत नगर इलाके में रहने वाले सोनू ने सोमवार की दोपहर को अपने घर संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर जान दे दी
लुधियाना बस स्टैंड के पास स्थित मंजीत नगर इलाके में रहने वाले सोनू (25) ने सोमवार की दोपहर को अपने घर संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब उसकी पत्नी स्कूल से बच्चे लेकर घर लौटी। पति का शव लटकता देख उसके होश उड़ गए। उसने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी।
जब तक लोग पहुंचे सोनू की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद थाना डिविजन पांच के अधीन आती चौकी बस स्टैंड की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
जांच अधिकारी एएसआई नसीब सिंह ने बताया सोनू दिहाड़ी पर काम करता था और किराए के मकान में रहता था। उसके दो बच्चे भी हैं जो इलाके के ही स्कूल में पढ़ाई करते हैं। सोनू पिछले कुछ दिन से परेशान चल रहा था, लेकिन वह किसी से कोई बात नहीं कर रहा था। सोमवार को वह अपने घर पर ही मौजूद था तो उसकी पत्नी उसे बोल कर गई कि वह स्कूल से बच्चे लेकर आ रही है।
इसी दौरान पीछे से सोनू ने फंदा लगाकर जान दे दी। जब पत्नी स्कूल से बच्चे लेकर आई तो अंदर कमरे में पति का शव लटकता देख उसके होश उड़ गए। इसी दौरान आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों ने शव नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
एएसआई नसीब सिंह ने बताया कि अभी सोनू के आत्महत्या करने के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है कि ऐसा क्या कारण था कि सोनू ने इतना बड़ा कदम उठाया।