फ्लाईओवर से कूदकर बुजुर्ग ने दी जान, शव के पास से मिली डायरी ने बेटी और बहू के खोल दिए 'कई राज', देखें वीडियो
फ्लाईओवर से कूदकर बुजुर्ग ने दी जान, शव के पास से मिली डायरी ने बेटे और बहू के खोल दिए 'कई राज', देखें वीडियो
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
मुजफ्फरनगर। जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब भोपा रोड स्थित ओवरब्रिज से एक बुजुर्ग ने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरु कर दी है। मृतक के पास से एक डायरी मिली है, जिसमें उसने अपने ही बेटे और बहू से तंग होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। बुजुर्ग ने आखिरी शब्द लिखे ‘मेरा इंसाफ करना’।
यह भी पढ़ें : अमित शाह की इस रणनीति से कांग्रेस में हडकंप, इस इलाके की 14 सीटें जीतने के लिए कर दिया ये काम
दरअसल, मामला थाना जीआरपी मुजफ्फरनगर का है, जहां भोपा रोड स्थित ओवरब्रिज से एक बुजुर्ग ने छलांग लगा दी। ऊंचाई से गिरने के कारण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के चलते क्षेत्र में हडकम्प मच गया और भारी संख्या में मौके पर लोगों का जमावडा लग गया। घटना की सूचना पाकर थाना जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की कार्रवाई में जुट गई।
यह भी पढ़ें : कक्षा दो की छात्रा के हौसले ने छेड़छाड़ करने वाले बस कंडक्टर को एेसे सिखाया सबक
पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 7 निवासी 65 वर्षीय राधेश्याम पुत्र मंगतराम के रूप में हुई। मृतक के पास से एक डायरी भी बरामद हुई है। जिसमे आत्महत्या की वजह बीमारी तथा गृहकलह बताई जा रही है। डायरी में बुजुर्ग ने अपने बेटे और बहू पर अपमानजनक व्यवहार करने की बात लिखी है।