प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की रची साजिश, नाकाम हुई तो उठाया ये कदम
प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की रची साजिश, नाकाम हुई तो उठाया ये कदम
संजीवनी टुडे 08-04-2017 17:00:27
जयपुर। बांदीकुई के मंडावर में पति-पत्नी को जहरीला पदार्थ खिलाकर लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस मामले में महिला के प्रेमी को हिरासत में किया। महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगाने की साजिश रची थी। साजिश नाकाम होने पर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।
टोंक रोड़,जयपुर में प्लाट खरीदने का सबसे सही समय, मात्र 2लाख में 100 गज का प्लाट, कॉल : 9314188188
थाना प्रभारी ब्रजेश मीणा ने बताया कि अतरसिंह प्रजापत जो कि रूंद का नंगला का रहने वाला है। इसने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि उसकी बेटी कमलेश और दामाद दुलीचंद जो कि डगडगा थाना रैणी में रहते है अपनी बाइक से डगडगा गांव जा रहे थे। मंडावर में गढ़हिम्मतसिंह में रहने वाला आरोपी खुशीराम सैनी ने उसकी बेटी और दामाद को जूस में जहर पिला दिया और उनके साथ बाइक पर बैठकर रैणी की ओर चल दिया।
आरोपी ने रास्ते में दामाद दुलीचंद की हत्या करने की कोशिश की, लेकिन दुलीचंद वहां से भाग गया। इसके बाद जहर से उसकी बेटी कमलेश की मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को लगा प्रेम-प्रसंग थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लगा। गहनता से जांच करने पर सामने आया कि आरोपी खुशीराम सैनी की बुआ की ससुराल मृतका कमलेश के गांव में ही थी। यहां खुशीराम का आना जाना लगा रहता था। इसी बीच पड़ौस में ही रहने वाली कमलेश से उसके संबंध बन गए।
महिला ने मोबाइल पर रची थी प्यार में बाधा बने पति को ठिकाने लगाने की साजिश। थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल पर मृतका कमलेश ने प्रेमी खुशीराम के साथ प्यार में बाधा बने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। इसके चलते 27 मार्च आरोपी खुशीराम 2 जहर की पुडिया कमलेश को गांव जाकर दे आया। 3 अप्रेल को दुलीचंद अपनी पत्नी कमलेश को लेकर रूंद का नंगला से डगडगा गांव के लिए रवाना हो गया।
पति के साथ बाइक पर बैठी कमलेश ने महवा से कोल्ड ड्रिंक खरीदकर उसमें जहर मिलाकर दुलीचंद को पीला दिया।
मंडावर में योजना के तहत खुशीराम सैनी खडा मिला और उसने भी जूस में जहर मिलाकर पिला दिया और उन्हीं के साथ बैठकर रैणी के लिए रवाना हो गया। पुलिस ने बताया कि रास्ते में दुलीचंद की हत्या करने की कोशिश की, लेकिन दुलीचंद भागने में कामयाब हो गया। शोर मचाने पर आरोपी खुशीराम भी भाग गया। जहर के कारण दुलीचंद की तबियत खराब हो गई। पुलिस ने बताया कि अपने प्रेमी के साथ प्यार की राह में बाधा बने पति को ठिकाने लगाने में सफलता नहीं मिली तो लोकलाज के डर से पत्नी कमलेश ने भी जहर पी लिया। इससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतका कमलेश के लाश की तलाशी के दौरान उसके पास से जहर की खाली पुडिया के पाउच भी बरामद हुए थे।
यह भी पढ़े: VIDEO: सनी लियोनी ने पति डेनियल संग इस तरह इन्जॉय की छुट्टियां!
यह भी पढ़े: VIDEO: क्या आपने अब तक नहीं देखी मलाइका की ये हॉट तस्वीरें?
यह भी पढ़े: VIDEO: बॉलीवु़ड सिंगर नेहा की ये हॉट तस्वीरें देख उड़ जाऐंगें आपके होश
यह भी पढ़े : ताज़ा और रोचक ख़बरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें हमारा एंड्राइड न्यूज़ ऍप