ससुरालियों से तंग आकर युवक ने दी जान-Navbharat Times

ससुरालियों से तंग आकर युवक ने दी जान

| Updated:Jul 9, 2015, 08:00AM IST

एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद

ओल्ड फरीदाबाद की शिव कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने अपने ससुराल वालों से तंग आकर मंगलवार देर शाम फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की जेब से पुलिस ने एक स्यूसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए ससुराल वालों का जिम्मेदार ठहराया है। इस घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने बुधवार बड़खल चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने पर करीब सवा घंटे बाद जाम खोल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर लिया है।

ओल्ड थाना पुलिस के मुताबिक बड़खल गांव में रहने वाले अब्दुल कलाम ने बताया कि उसके तीसरे नंबर के बेटे आमिर की शादी इसी गांव में रहने वाले साहबुद्दीन की बेटी शाइना से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही शाइना के मायके वालों ने आमिर और परिवार के लोगों को बुरी तरह परेशान करना शुरू कर दिया था। ससुराल वालों के दवाब में आकर आमिर ने ओल्ड फरीदाबाद की शिव कॉलोनी में कमरा किराए पर ले लिया और शाइना के साथ रहने लगा। आरोप है कि इसके बाद भी शाइना के मायके वालों ने उन्हें परेशान करना बंद नहीं किया। पिछले दिनों शाइना अपने मायके चली गई थी। आरोप है कि 5 जुलाई को आमिर उसके घर में आ गया था। उसी दौरान शाम को आमिर का ससुर साहबुद्दीन समेत अन्य करीब एक दर्जन लोगों के साथ उसके घर में आ धमके। इन्होंने पूरे परिवार को अपमानित किया। विरोध करने पर मारपीट की गई। घटना के बाद आमिर काफी परेशान था। मंगलवार की शाम को किसी ने उसे सूचना दी कि आमिर ने फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस ने आमिर की जेब से एक स्यूसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपने ससुर और चारों चचिया ससुरों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

परिजनों ने लगाया जाम : बुधवार को आमिर के घरवालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और बड़खल चौक पर जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस के आश्वास पर जाम खोल दिया गया। सब इंस्पेक्टर रामेश्वर दयाल ने बताया कि पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Measure
Measure