ncr murder in khyala love


02/02/2018
https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-murder-in-khyala-love-17452707.html

प्रेम-प्रसंग मे युवती के परिजनो ने मां के सामने बेटे का गला काटा

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : ख्याला थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर शाम एक युवक की उसके म
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : ख्याला थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर शाम एक युवक की उसके मां के सामने गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग था। मृतक की पहचान अंकित (22) के रूप मे हुई है। मोहल्ले की एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग था। इससे नाराज होकर युवती के घरवालो ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के समय मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन युवक की गुहार लगाने के बावजूद किसी ने भी आरोपियो को रोकने की हिम्मत नही दिखाई। युवक को घायल अवस्था में उसके माता- पिता ही अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक-युवती के अलग-अलग संप्रदाय के होने के कारण पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के अलावा अ‌र्द्धसैनिक बलो के जवानो को वहां तैनात किया गया है। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग आरोपी को भी पकड़ा है, जोकि युवती का भाई है। पुलिस के अनुसार अंकित ख्याला मे फोटोग्राफी करने के साथ यू-टयूब पर आवारा ब्वायज नाम से एक चैनल भी चलाता था। अंकित व युवती एक-दूसरे को बचपन से ही जानते थे। दोनो का परिवार एक ही गली में आसपास रहता था। बृहस्पतिवार शाम को युवती के माता-पिता मामा व छोटा भाई अंकित के घर पहुंचे और उसके माता- पिता से झगड़ा करने लगे। उन्होने कहा कि उनकी बेटी दो दिन से घर से गायब है और यकीन है कि उसे गायब किया गया है। उन्होने यह भी कहा कि यह काम अंकित का है। इसके बाद उन्होने अंकित के माता-पिता के साथ मारपीट की और धमकी देते हुए कहा कि अंकित का भी बुरा हश्र कर देंगे। यह कहकर वे चले गए। मां ने घटना की जानकारी अंकित को दी। घर लौटते समय उसे अपने घर के पास मुख्य सड़क के किनारे ही युवती के माता- पिता, मामा और छोटा भाई मिल गए। आरोपियो ने अंकित का रास्ता रोका और युवती के बारे में पूछा। अंकित ने कहा कि उसे नही पता कि युवती कहां है, आप चाहें तो पुलिस मे शिकायत कर सकते है। इसके बाद युवती के परिजन उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही अंकित की मां मौके पर पहुंची और उसे बचाने का प्रयास किया। दो आरोपियो ने अंकित को पकड़ा और अन्य दो ने उसकी मां की पिटाई की। जब मां जमीन पर गिर पड़ी तो तीन आरोपियो ने अंकित का हाथ और सिर पकड़ा व चौथे ने उसका गला काट दिया। ------------------------ युवती के घरवालो को मेलजोल नही था पसंद दो वर्ष से युवती का परिवार दूसरे ब्लॉक में रह रहा है। मृतक के परिजनो व दोस्तो का कहना है कि युवती के परिवार वालो को दोनो के बीच मेलजोल पसंद नही था, इसलिए उन्होने गली छोड़ दी थी। इसके बावजूद दोनो का मेलजोल जारी रहा।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Measure
Measure