पटना: पुलिस का खुलासा, पत्नी और साले ने करवाई थी वकील की हत्या
पटना: पुलिस का खुलासा, पत्नी और साले ने करवाई थी वकील की हत्या
पटना हाईकोर्ट के वकील की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जितेंद्र कुमार का अपनी पत्नी के साथ विवाद था और पिछले कई महीनों से वह दोनों साथ भी नहीं रह रहे थे.
पटना, 09 दिसंबर 2018, अपडेटेड 03:39 IST
बिहार की राजधानी पटना में 5 दिसंबर को जितेंद्र कुमार नाम के वकील की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में जितेंद्र कुमार की पत्नी और उसके साले के हाथ होने की बात कही है. पुलिस ने इस मामले में अब तक पत्नी समेत आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
जितेंद्र कुमार की हत्या 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे हुई, जब वह अपने भाई के क्लीनिक से निकलकर पटना हाईकोर्ट की तरफ जा रहा था. अपने भाई के क्लीनिक से बाहर आने के तुरंत बाद ही मोटर साइकिल पर सवार शार्प शूटर जितेंद्र कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे.
जितेंद्र कुमार को गोली मारने के बाद अपराधी मोटर साइकिल पर फरार हो गए. इस घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उन्होंने जितेंद्र कुमार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने वकील को मृत घोषित कर दिया.
इस घटना की प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जितेंद्र कुमार का उनकी पत्नी के साथ पुराना विवाद है, वह पिछले कई महीनों से साथ नहीं रह रहे थे. जांच के दौरान यह भी पता चला कि जितेंद्र कुमार का उनके ससुरालवालों के साथ संपत्ति विवाद भी चल रहा था.
इसी बिंदु पर जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने सबसे पहले जितेंद्र कुमार की पत्नी से पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड को लेकर सुराग मिला. इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पटना के डीआईजी राजेश कुमार ने कहा कि जितेंद्र कुमार की हत्या में उनकी पत्नी और साले समेत एक जमीन कारोबारी भी शामिल है.
डीआईजी राजेश कुमार ने बताया कि जितेंद्र कुमार की हत्या के लिए उसकी पत्नी ने शार्प शूटरों को ₹6 लाख देने की बात कही थी और एडवांस के तौर पर ₹1 लाख 10 हजार भी दे दिए थे. राजेश कुमार ने इस बात का भी खुलासा किया कि जितेंद्र कुमार की हत्या करने के लिए उसकी पत्नी और उसके साले ने पिछले 6 महीने में 3 बार कोशिश की थी लेकिन उसमें असफल रहे.
इस बार जितेंद्र कुमार को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी और साले ने लक्ष्मण गिरोह के शार्प शूटरों से संपर्क किया और उन्हें हत्या की सुपारी दी. गौरतलब है कि लक्ष्मण गिरोह राजधानी पटना समेत बिहार के कई इलाकों में पहले भी कई बड़े हत्याकांड को अंजाम दे चुका है.
पुलिस ने खुलासा किया कि जितेंद्र कुमार की पत्नी ने एक बड़े जमीन कारोबारी मोहम्मद ताजुद्दीन के साथ पटना के खगौल इलाके में एक जमीन का ₹20 लाख में एग्रीमेंट किया था लेकिन इसको बेचने में जितेंद्र कुमार बाधा डाल रहे थे. इसी के बाद जितेंद्र कुमार को रास्ते से हटाने के लिए उनकी पत्नी और साले ने उनकी हत्या की साजिश रची.
पुलिस ने इस मामले में पत्नी समेत आठ गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया है.