महिला ने की पति की हत्‍या, 13 साल से सेप्‍टिक टैंक में छिपा कर रखी थी लाश

महिला ने की पति की हत्‍या, 13 साल से सेप्‍टिक टैंक में छिपा कर रखी थी लाश

महिला के घर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम को जांच के दौरान मिला कंकाल

ख़बर न्यूज़ डेस्क, Updated: 7 दिसम्बर, 2017 5:50 PM

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

मुंबई: एक महिला द्वारा पति की हत्या कर उसकी लाश के साथ 13 साल से रहने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घटना मुंबई की है. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला ने अपने पति की हत्या कर उसके शव को अपने घर में बने सेप्टिक टैंक में डाल दिया था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस की एक विशेष टीम महिला के घर पर छापेमारी के लिए पहुंची. पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला अपने घर से वैश्यावृति का धंधा चलाती है. छापेमारी के दौरान ही पुलिस जब महिला के घर की तलाशी तो उन्हें उसके घर पर बने सप्टिक टैंक से एक कंकाल मिला.

यह भी पढ़ें: बंगाली मजदूर की 'निर्मम हत्या' करने वाला और वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार

बाद में आरोपी महिला ने पूछताछ में माना कि उसने अपने की हत्या कर उसका शव सेप्टिक टैंक में डाला था. पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान फरीदा के रूप की है. मिड-डे में छपी खबर के अनुसार मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि फरीदा सेक्स रैकेट चलाती है और उसने कई लोगों की इसी चक्कर में हत्या भी की है.

VIDEO: युवक की सरेआम की गई हत्या


फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी में उसके घर से चार लड़कियों को भी आजाद कराया है.

Measure
Measure