अवैध संबंध: पत्नी ने प्रेमी को दी पति की सुपारी, सीने पर दागी दो गोली, दम नहीं निकला तो गला घोंटा


27/02/2019

अवैध संबंध: पत्नी ने प्रेमी को दी पति की सुपारी, सीने पर दागी दो गोली, दम नहीं निकला तो गला घोंटा

झालावाड़ जिले के डग कस्बे में अवैध संबंध में बाधा बनने पर पत्नी ने सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी और शव जंगल में फेंक दिया।

डग. झालावाड़. पुलिस ने 23 फरवरी को थाना क्षेत्र के गांव कुंडिया के जंगलों में हुई युवक की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। डिप्टी पारस सोनी ने बताया कि सरदार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी, इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक के सुपरवीजन और वृताधिकारी पारस सोनी के निर्देशन में उन्हैल नागेश्वर, गंगधार, डग व जावर थाने के एसएचओ के नेतृत्व में टीमें गठित कर अनुसंधान शुरू किया।

Air strike: कोटा की सड़कों से आसमां तक हुंकार, 'सुन ले पाक ये है हिंदुस्तान, घर में घुसेगा और मारेगा भी'

अनुसंधान के दौरान मृतक के कॉल डिटेल व मुखबीरों से प्राप्त सूचना के आधार पर पाया गया कि मृतक के घर करीब दो-तीन सालों से गोरधन कंजर, मुकेश कंजर व नादिया कंजर का आना जाना था। वहीं गोरधन कंजर का मृतक सरदार सिंह की पत्नी से अवैध संबंध थे। कॉल डिटेल सहित कई तथ्यों के मिलने पर तीनों को डिटेन कर पूछताछ की, तो उन्होंने सरदार सिंह की पत्नी के कहने पर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने मृतक की पत्नी, गोरधन, मुकेश व नादिया को गिरफ्तार कर लिया।

BIG News: चांदना के समर्थन में सड़कों पर उतरा सर्वसमाज, भ्रष्टाचार के खिलाफ किया जंग का ऐलान

पहले देसी कट्टे से गोली मारी, फिर गला दबाया
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए 50 हजार रुपए देने के लिए कहा था। इसके चलते उन्होंने सरदार सिंह को वारदात वाली शाम को रकम देने के बहाने फोन कर क्यासरा गांव में बुलाया और फोन स्विच ऑफ करा कर कुंडिया गांव के जंगल में ले जाकर कट्टे से 2 गोली मारी दी, इसके बाद उन्होंने मफलर से गला दबा कर हत्या कर दी। वारदात के खुलासे में थानाधिकारी कल्याण सिंह, सुरजीत सिंह ठोलीय, महेन्द्र कुमार, बन्नालाल चोधरी, कान्सटेबल हरिओम, धर्मेन्द्र सिंह, समय सिंह, चेतन शर्मा, हनुमान और कुलदीप का योगदान रहा।

Read More: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, पति को बुलाया सुनसान जगह और उतार दिया मौत के घाट

बलवाईयों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने दागी गोली
00:00
01:10
Ad
Quality
Quality
Auto
360p - 949 kbps
480p - 1458 kbps
720p - 2752 kbps
Measure
Measure