प्रेमी के साथ मिलकर दुपट्टे से घोंटा पति का गला
प्रेमी के साथ मिलकर दुपट्टे से घोंटा पति का गला
ऑटो चालक की हत्या का राज खुला, दोनों आरोपी रिमांड पर
होशंगाबाद। नौगजा निवासी ऑटो चालक रज्जू उर्फ अकील खान की हत्या उसकी दूसरी पत्नी शाहिदा ने भोपाल निवासी अपने कथित प्रेमी डंपर चालक जाकिर के साथ मिलकर की थी। शाहिदा और जाकिर ने 27 अगस्त की रात रज्जू को भोपाल में पहले शराब पिलाई। बाद में देर रात उसे डंपर में बैठाकर होशंगाबाद लाए और कुलामढ़ी-पवारखेड़ा बायपास ले जाकर डंपर में बैठे-बैठे ही दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। डंपर को जाकिर चला रहा था। उसने डंपर से टक्कर मारकर शव को सड़क पर फेंक दिया, ताकि रज्जू की मौत हादसा लगे। इसके बाद जाकिर डंपर लेकर भोपाल लौट गया और शाहिदा को बाबई में ही छोड़ गया। तड़के पांच बजे शाहिदा एक ऑटो में सवार होकर होशंगाबाद में अपने घर पहुंची। रज्जू का शव मिला तो उसने चांदबड़ भोपाल में रह रहे रज्जू के सोतेले भाइयों को फंसाने के लिए उन पर हत्या का झूठा आरोप लगा दिया। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने शाहिदा एवं उसके प्रेमी जाकिर को कोर्ट में पेश कर तीन दिन यानि दो सितंबर तक के लिए रिमांड पर लिया है। कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों से हत्या में प्रयुक्त डंपर, दुपट्टा और मृतक रज्जू का मोबाइल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
क्यों की हत्या?
एसडीओपी एसएन चौधरी ने बताया कि रज्जू अपनी दूसरी पत्नी शाहिदा के चरित्र पर संदेह करता था। यही बात इस हत्याकांड की वजह बनी। शाहिदा ने पुलिस को बताया कि उसका पति रज्जू उसके चाल-चलन (चरित्र) पर संदेह करता था। छोटी-छोटी बातों पर परेशान और बेइज्जत करता था। जिससे तंग आकर उसने पति को जान से मारने की ठान ली थी। हत्याकांड से आठ दिन पहले भी वह भोपाल गई और प्रेमी जाकिर के साथ मिलकर योजना बनाई और 26-27 अगस्त की दरम्यानी रात इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
Quality
Quality
Auto
360p - 949 kbps
480p - 1464 kbps
720p - 2754 kbps
Measure
Measure