jamshedpur-telco-murder-case-टेल्को के पति-पत्नी हत्याकांड का खुलासा, बेटी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मां-बाप को प्रेशर कुकर और हथौड़ी से मारकर जान ले ली थी, जानें कैसे बेरहमी से हुई थी हत्या-video - Sharp Bharat
https://sharpbharat.com/crime/jamshedpur-telco-murder-case-accussed-arrested-with-minor-lover/
jamshedpur-telco-murder-case-टेल्को के पति-पत्नी हत्याकांड का खुलासा, बेटी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मां-बाप को प्रेशर कुकर और हथौड़ी से मारकर जान ले ली थी, जानें कैसे बेरहमी से हुई थी हत्या-video
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट मंडल बस्ती निवासी भुपेंद्र प्रसाद (42) और उनकी पत्नी सबिता देवी (34) की हत्या के मामले में पुलिस ने पूरे कांड का खुलासा घटना के 24 घंटे के बाद ही कर दिया है. इस घटना को उसकी 15 साल की बेटी ने ही अंजाम दिया था. उसने अपने प्रेमी बिरसानगर लालटाड़ डुंगरी टोला निवासी 37 वर्षीय युवक सलित कुमार के साथ मिलकर अपने ही मां बाप की हत्या कर दी है. जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस कांड का खुलासा किया. सुबह में ही प्रेमी और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. (नीचे भी पढ़ें)
पूछताछ में इन दोनों ने बताया है कि इन लोगों के बीच आपस में प्रेम संबंध था और ये लोग घटना की रात दोनों भागने वाले थे और भागकर शादी करने वाले थे. इस क्रम में आरोपी सलित कुमार द्वारा घटना की रात में अपने प्रेमिका के घर मनीफीट मंडल बस्ती आया और अपनी नाबालिग प्रेमिका को लेकर भागने लगे. इसी दौरान लड़की के पिता और मां जग गये. इस दौरान सलित कुमार द्वारा दोनों को प्रेसर कुकर और हथौड़ी से मार-मारकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया और अपने साथ नाबालिग लड़की को लेकर स्कूटी से चला गया. (नीचे भी पढ़ें)
इस दौरान दोनों दंपत्ति को हत्या करने में प्रयुक्त हथौड़ी को घटनास्थल से बरामद किया गया और गिरफ्तार किये गये सलित कुमार की निशानदेही पर कांड में हथियार के रुप में इस्तेमाल में लाये गये प्रेशर कुकर को जब्त किया गया. स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस कांड का खुलासा करने के लिए सिटी एएसपी शुभांशु जैन, टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार, सतन कुमार तिवारी, राजेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, राखी सिन्हा और ललन रंजन प्रसाद ने अहम भूमिका निभायी है.