पुणे में पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करनेवाली पत्नी गिरफ्तार |
पुणे में पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करनेवाली पत्नी गिरफ्तार
4 Dec 2018 1:51 PM
मुंबई, 04 दिसंबर (उदयपुर किरण). पुणे में स्थित पिंपरी चिंचवड़ में पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाली पत्नी को चिखली पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस आरोपित तृप्ति तेलवानी से पूछताछ कर रही है.
2018-12-04
पुलिस के अनुसार पिंपरी में रहने वाले जय तेलवानी ने १३ नवंबर को आत्महत्या कर लिया था. इस मामले में जय की मां ने चिखली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. जय की मां ने अपनी शिकायत में कहा था कि जय की पत्नी तृप्ति अपने पति से हमेशा पैसे की मांग किया करती थी. इतना ही नहीं जय के दोस्तों में तृप्ति ने जय को कैंसर होने का झूठा वीडियो अपलोड कर उसकी बदनामी की थी. इसी सदमे से जय ने आत्महत्या कर लिया. इस मामले की सघन जांच चिखली पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों ने किया और आरोप में सच्चाई मिलने पर मंगलवार को सुबह तृप्ति तेलवानी को गिरफ्तार किया है. इस मामले की सघन जांच जारी है.
Share on:
WhatsApp
Share !
Measure
Measure