दारोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ये रही बड़ी वजह


16/11/2019
https://www.pioneeralliance.in/state_news?id=28033%2Fup-police-daroga-committed-suicide-in-lucknow#.XcUb4dIzbIU

दारोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ये रही बड़ी वजह

दारोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिसकर्मी की आत्महत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी लखनऊ मे एक दारोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। दारोगा का नाम बृजेश कुमार बताया जा रहा है और उनकी उम्र 42 साल थी।
दारोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मिली जानकारी के मुताबिक दारोगा जौनपुर के निवासी थे और वो बादल खेड़ा में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले पत्नी से अनबन होने पर उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। जिसके बाद मंगलवार को जब कमरा खोला गया तो दारोगा फांसी पर लटके मिले।
दो दिन कमरे से बाहर नही निकले
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों से पूछताछ भी कर रही है। यूपी 112 में तैनात सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार वर्मा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
ये रही वजह
पूछताछ के दौरान बताया गया कि दारोगा की पत्नी से अनबन हुई थी, उसके बाद खुद को कमरे में बंद लिया। दो दिन तक बाहर न आने पर पत्नी ने खिड़की से झांककर देखा तो उसके होश उड़ गए। फिलहाल कारणों की पुष्टि नहीं हुई है।
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)
Measure
Measure