Burnt alive: Young man refused from marriage then burnt alive
https://www.patrika.com/koria-news/burnt-alive-young-man-refused-from-marriage-then-burnt-alive-7045949/
शादी से इनकार करने पर मां-बेटी ने युवक को जिंदा जला दिया, युवती ने बुलाया था घर
Burnt Alive: 20 वर्षीय युवक की 21 वर्षीय युवती से थी दोस्ती (Friendship), घर बुलाकर शादी करने तथा रुपए की डिमांड कर कर रहे थे ब्लैकमेल (Blackmail)
बैकुंठपुर. एक महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर एक युवक को इसलिए जलाकर मार डाला क्योंकि युवक ने शादी करने व पैसे देने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल युवक की युवती से दोस्ती थी। इस नाम पर युवती ने उसे 18 अगस्त को अपने घर बुलाया था।
शादी करने व रुपए देने से मना करने पर दोनों ने उसके ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया और आग लगा दी। सप्ताहभर जिंदगी-मौत से जूझते अतत: युवक ने रायपुर के एक अस्पताल में 26 अगस्त को दम तोड़ दिया था।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर तलवापारा में 18 अगस्त को वेदप्रकाश नामक 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से आग से झुलसा हुआ मिला। उसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर लाया गया था। हालत गम्भीर होने के कारण तत्काल रायपुर रेफर किया गया था। मामले में कालड़ा बर्न हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 26 अगस्त को युवक की मौत हो गई थी।
मामले में मृतक के परिजनों ने सिटी कोतवाली बैकुंठपुर को सूचना दी कि वेदप्रकाश की मौत पूजा प्रधान और उसकी मां द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने से हुई है।
बयान के बाद कोतवाली टीम ने थाना राजेन्द्र नगर रायपुर से मर्ग डायरी मंगाई। मर्ग डायरी का अवलोकन करने पर मृतक के मरणासन्न दिए गए बयान का अध्ययन किया गया।
युवक का ये था अंतिम बयान
संजय नगर बैकुंठपुर निवासी मृतक वेद प्रकाश (20) ने अपने अंतिम समय में बताया था कि पूजा प्रधान से पहले से दोस्ती थी। घटना तिथि को पूजा ने उसे अपने घर बुलाया। इस दौरान घर में उसकी मां भी मौजूद थी। दोनों ने शादी करने का दबाव डाला और ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगे।
उसने जब शादी करने व रुपए देने से मना किया तो दोनों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद पुलिस ने धारा 302, 384 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
Read More: आधी रात कमरे में घुस आया देवर, हरकत देख भाभी ने किया विरोध तो कर दी नृशंस हत्या
मां-बेटी हो गए थे फरार
बैकुंठपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने टीम गठित उनके घर भेजा लेकिन पता चला कि घटना तिथि से घर में ताला बंद कर दोनों फरार हंै। इसी बीच मुखबिर के माध्यम से गुरुवार को पता चला कि आरोपी मां-बेटी बैकुंठपुर के तलवापारा में देखी गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी पूजा प्रधान (21) और मां प्रमिला प्रधान (40) ने जुर्म करना कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।