women arrested for murder: महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्‍या का आरोप, पुलिस ने अरेस्‍ट किए आरोपी - women arrested for murdering her husband in ghaziabad | Navbharat Times


21/06/2020
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/ghaziabad/women-arrested-for-murdering-her-husband-in-ghaziabad/articleshow/76495091.cms

31 Aug 2020 2257 hrs IST

महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्‍या का आरोप, पुलिस ने अरेस्‍ट किए आरोपी

Alok Bhadouria | Lipi | Updated: 21 Jun 2020, 07:40:00 PM

नरेश नाम के व्‍यक्ति का शव 17 जून को खेत में मिला था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि नरेश की पत्‍नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर नरेश की हत्‍या कर दी थी।

सांकेतिक तस्‍वीर
गाजियाबाद
यूपी के गाजियाबद के थाना निवाड़ी क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला को अपने पति की हत्‍या करने के आरोप में अरेस्‍ट किया है। 17 जून को गांव मकरमतपुर सिखेड़ा में खेत से नरेश (45) नाम के व्‍यक्ति की रहस्यमय परिस्थितियों में लाश मिली थी। पुलिस का कहना है कि हत्‍या राज बनी रहे इसलिए करंट लगाकर नरेश की जान ली गई।

पुलिस के अनुसार, पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर बिजली का करंट लगाकर की थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि नरेश का किसी से कोई झगड़ा या कोई दुश्मनी नहीं थी। इसलिए उसके परिजनों ने भी नरेश की हत्या का शक जताया था क्योंकि मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए थे। जिसके बाद इस पर पुलिस को भी कुछ शक हुआ और इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई। बताया जा रहा है कि नरेश के 15 साल ,16 साल और 17 साल के तीन बेटे भी हैं।

'प्रेम प्रसंग में था बाधक, इसलिए मार दिया'
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा नरेश की हत्या का शक जताया गया था ,और उन्होंने थाने में भी हत्या की ही तहरीर दी। जिसके आधार पर इसकी गहनता से जांच की गई तो पता चला कि नरेश की पत्नी सोनिया के पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक जॉनी के साथ प्रेम संबंध थे ।इसकी जानकारी नरेश को हो चुकी थी। जिसका उसने विरोध किया था और नरेश उन दोनों के बीच का कांटा बना हुआ था।

करंट लगाने से मौत को हादसा दिखाने की कोशिश

इसके बाद दोनों ने ही योजना तैयार की और उसे खेत पर बिजली का करंट लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने बताया कि नरेश को बिजली का करंट इसलिए लगाया ताकि किसी को यह जानकारी ना हो कि नरेश की हत्या की गई है, और यह एक बिजली के करंट से हादसे में ही मौत होना माना जाए । एसपी देहात ने बताया कि दोनों ने ही अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और दोनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
कॉमेंट लिखें
Web Title : women arrested for murdering her husband in ghaziabad
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

पाइए उत्तर प्रदेश समाचार (UP News) और गाजियाबाद समाचार (Ghaziabad News) सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
कॉमेंट लिखें

चर्चित विडियो

रेकमेंडेड खबरें

of the Day

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

Other Languages

Download Our APPS
FOLLOW US ON
Copyright - 2020 Bennett, Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights : Times Syndication Service
ओह... लगता है आप ऑफलाइन हो चुके हैं।
Subscribe Us On
2M
Sign in to subscribe.