पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

20नवम्बर की रात को भी शराब पीकर घर में आया उसी दौरान पिंकी से इसको लेकर उसका झगड़ा हुआ।

पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार

हावड़ा
गोलाबाड़ी थाना इलाके के जीटी रोड इलाके में शराबी पति की हत्या के आरोप में मंगलवार की रात पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतक का नाम पवन कुमार साह बताया है। जबकि हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी का नाम पिंकी साह है। पुलिस ने बताया कि गोलाबाड़ी थाना के फकीर बागान के रहने वाले पवन साह के भाई विजय कुमार साह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका भाई पवन कुमार साह प्रत्येक दिन शराब पीता था। 20नवम्बर की रात को भी शराब पीकर घर में आया उसी दौरान पिंकी से इसको लेकर उसका झगड़ा हुआ। उसके बाद ही पिंकी ने उसपर तेज धार वाले अस्त्र से उसके बाएं हाथ में वार कर दिया। काफी खून निकलने के कारण उसकी मौत हो गई। इसी आरोप के आधार पर पुलिस ने पिंकी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। पिंकी ने इस हमले की घटना से इंकार किया है। उसका कहना है कि उसके पति ने अपने हाथ की नश को काट लिया था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छान बीन कर रही है। पवन अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ 388 नंबर जी टी रोड पर रहता था। पवन शराब का आदी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा दिया है। उसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। विजय कुमार साह ने बताया कि पुलिस को इस मामले को गंभीरता से जांच करनी चाहिए। उसकी भाभी अक्सर उसे गाली गलौज देती थी। उससे लगातार झगड़ा करती थी। मंगलावार की रात को भी बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था। उसी झगड़े के बाद गुस्से में आकर पिंकी ने उसकी हत्या की थी। पुलिस आस पास के लोगों से इस बारे में पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि सारी बात जांच में सामने आ जाएगी।

हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या , पत्नी पर सुपारी देकर हत्या कराने का लगा आरोप
00:00
00:00
Ad
Quality
Quality
Auto
360p - 1164 kbps
480p - 1818 kbps
720p - 3414 kbps
Measure
Measure