बहन ने पति संग मिलकर भाई को मौत के घाट उतारा


07/09/2019
https://www.amarujala.com/delhi-ncr/crime/sister-with-husband-killed-her-brother

बहन ने पति संग मिलकर भाई को मौत के घाट उतारा

{"_id":"59b009274f1c1bfd7f8b4627","slug":"sister-with-husband-killed-her-brother","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092c\u0939\u0928 \u0928\u0947 \u092a\u0924\u093f \u0938\u0902\u0917 \u092e\u093f\u0932\u0915\u0930 \u092d\u093e\u0908 \u0915\u094b \u092e\u094c\u0924 \u0915\u0947 \u0918\u093e\u091f \u0909\u0924\u093e\u0930\u093e","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}

बहन ने पति संग मिलकर भाई को मौत के घाट उतारा

demo pic
मायके में रह रही विवाहिता बहन को ससुराल भेजने की जिद प्याला गांव निवासी सुंदर की मौत की वजह बन गई। बहन, बहनोई ने दो लोगों के साथ मिलकर सुंदर को लाठियों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया। भाई राजदीप ने सुंदर की हत्या के लिए बहनोई जय प्रकाश, बहन रिंकी उनके रिश्तेदार जय भगवान और जस्से के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बहन को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्याला गांव निवासी जवाहर की बेटी रिंकी का विवाह कुछ साल पहले सीकरी निवासी जयप्रकाश से हुआ था। परिवार वालों के मुताबिक विवाह के बाद से ही रिंकी मायके में रह रही थी। भाई सुंदर रिंकी को ससुराल मेें जाकर रहने की बात को लेकर दबाव बनाता था। इस पर कई बार रिंकी और परिवार वालों में लड़ाई भी हुई।

मंगलवार को गांव में किसी का देहांत हो गया था, बहन सहित परिवार के सभी लोग मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने उनके घर गए हुए थे। आरोप है कि इस दौरान वहीं पर रिंकी ने पति जय प्रकाश को फोन कर बुला लिया। जयप्रकाश अपने साथ जयभगवान और जस्से को भी लेकर आया।

रात करीब साढ़ेे दस बजे बहन ने भाई को बाहर बुलाया और घर के बाहर ही सबने मिलकर लाठी, डंडों से सुंदर पर हमला बोल दिया। बचाव में सुंदर घर की ओर भागा, हमलावर पीछा करते हुए उसे पीटते रहे। गंभीर चोटें लगने की वजह से कुछ ही देर में सुंदर की मौत हो गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। एसएचओ सदर इंस्पेक्टर हंसराज ने बताया कि पारिवारिक विवाद में सुंदर की हत्या की गई।

वारदात में शामिल बहन पिंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य आरोपी जीजा जय प्रकाश और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस वारदात में जमीन को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। उसके अनुसार जांच की जा रही है।
Measure
Measure