पत्नी का देवर के साथ था अवैध संबध, पति का पंखे की हुक से लटकता हुआ शव बरामद

पत्नी का देवर के साथ था अवैध संबध, पति का पंखे की हुक से लटकता हुआ शव बरामद

मांडू(रामगढ़): जिले के मांडू प्रखंड से एक 34 वर्षीय व्यक्ति की पंखे की कड़ी से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों और परिजनों ने मृतक की पत्नी और भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का देवर के साथ अवैध संबंध था, जिसके कारण उन्होंने व्यक्ति की जान ले ली.

जानकारी के अनुसार लगभग 34 वर्षीय सौकत अंसारी का पंखे की कड़ी से लटकता हुआ शव बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि रामगढ जिले के मांडू प्रखंड स्थित तोपा सीसीएल क्षेत्र के क्वाटर में रह रहे लगभग 34 वर्षीय सौकत अंसारी का शव आज सुबह पंखे के कड़ी से झूलता हुआ पाया गया. मृतक के बच्चे ने सबसे पहले अपने पिता को पंखे की कड़ी से लटका हुआ देखा, जिसके बाद उसने सोर कर के लोगों को बुलाया. फिर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

स्थानीय मुखिया मेराज अंसारी ने इस घटना में सीधे तौर पर मृतक की पत्नी समा प्रवीण व मृतक के छोटे भाई तुफैल अंसारी पर अवैध संबध में हत्या का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर मांडू थाना के इंस्पेक्टर हरि नारायण प्रसाद सिंह ने बताया के मौके पर पहुंचने पर लोंगो ने देवर-भाभी पर अवैध संबंध में हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल जांच जारी है. मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि पोष्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह हत्या है या आत्महत्या.

Measure
Measure