चन्दौसी पत्नी से झगड़ा होने पर पति ने की आत्महत्या
चन्दौसी पत्नी से झगड़ा होने पर पति ने की आत्महत्या
पत्नी से झगड़ा होने पर पति ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना कोतवाली बिलारी की चौकी जरगाव क्षेत्र स्थित कुंआ खेडा हॉल्ट की है। गुरुवार शाम को कुंआ खेडा हाल्ट पर एक युवक पेड़ से लटका हुआ देखा गया तो तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची जरगांव चौकी पुलिस ने युवक को पेड़ से नीचे उतारा और उनकी तलाशी ली तो मालूम चला कि युवक जिला बदायूं के इस्लामनगर का है। शिनाख्त होने पर युवक की पहचान छत्रपाल पुत्र रामस्वरुप के रुप में हुई। इसके बाद पेड़ से लटके मिले युवक की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो मालूम चला कि वह अपनी पत्नी प्रेमवती के साथ बरौली रुस्तमपुर गांव एक शादी समारोह में आया हुआ था। जहां उसका झगड़ा पत्नी प्रेमवती से हो गया था, जिसके बाद वह दोपहर को ही घर से निकल आया था। जहां प्रेमवती ने बताया कि वह मीरगंज जिला बरेली की रहने वाली है। उसकी ननिहाल बरौली रुस्तमपुर कोतवाली बिलारी में है। छत्रपाल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक नशे में था, जिसने किसी तरह अंगोछे से सुसाइड कर लिया है। जिसका पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।