Husband Murdered In Association With Lover, Body Thrown In Farm - प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या, शव खेत में फें का | Patrika News
https://www.patrika.com/jhabua-news/husband-murdered-in-association-with-lover-body-thrown-in-farm-6110256/
प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या, शव खेत में फें का
अवैध संबंध का मामला : 9 साल की बेटी ने खोल दिया अपने पिता की हत्या का राज, गला दबाकर दिया वारदात को अंजाम
झाबुआ. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामला मेघनगर थाने के तहत ग्राम नवापाड़ा पाल का है। पुलिस से जानकारी मिली कि ग्राम नवापाड़ा पाल में रालू पिता मकन सिंगाडिय़ा (26 ) का शव नग्न अवस्था में उसके घर से कुछ दूरी पर पांगला के खेत के बीड़ में पड़ा मिला। मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंची और घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में दी।
झाबुआ से एफ एसएल वैज्ञानिक अधिकारी रामसिंह मुझालदा पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। शव के गले और गुप्तांगों में गंभीर चोट मिली। प्रथम दृष्टया रालु की मौत गला दबाने और गुप्तांगों में चोट की वजह से हुई है, लेकिन मृतक की 9 साल की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की हत्या उसकी मां कालीबाई और हुरसिंह ने मिलकर की है। इसके बाद पुलिस ने रविवार को मृतक की पत्नी को गिर$फतार कर पूछताछ शुरू की।
अवैध संबंध की जानकारी रालू को लग गई थी
मृतक की बेटी के बताने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी कालीबाई से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी पुलिस को बता डाली। दरसअल कालीबाई का 3 साल से ग्राम झापादरा के युवक हुरसिंह से प्रेम संबंध के चलते अवैध सम्बंध भी थे। इसकी जानकारी रालू को लग गई थी। इसके बाद रालू का उससे झगड़ा हो गया। 12 मई को रात 12.30 बजे कालीबाई ने हुरसिंह को बुलाया और अपने पति को मारने की साजिश रची। इसमें महिला का प्रेमी भी शामिल हो गया और रालु का गला दबाकर और गुप्तांगों में गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या कर दी तथा रालू की लाश को ले जाकर घर से कुछ दूरी पर खेत के बीड में फेंक दिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल रस्सी, मृतक के कपड़े, महिला का खून लगा ब्लाउज आदि गांव के ही स्कूल के पास रोड के साइड में कपड़े के ढेर में मिले।
आरोपियों को गिरफ्तार किया: मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि मृतक की कालीबाई और उसके प्रेमी हुरसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर मृतक रालु के खून लगे कपड़े, हत्या में उपयोग में लाई रस्सी, महिला का खून लगा ब्लाउज भी जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में थाना मेघनगर में अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।