पत्नी ने किया प्रताड़ित, पति ने खाया जहर, मौत- Amarujala

पत्नी ने किया प्रताड़ित, पति ने खाया जहर, मौत- Amarujala


पत्नी ने किया प्रताड़ित, पति ने खाया जहर, मौत

विज्ञापन
न्यूज डेस्क अमर उजाला हाथरस
हाथरस। पत्नी से प्रताड़ित युवक ने जहर खाकर जान दे दी। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची मृतक की पत्नी को वहां मौजूद महिलाओं ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और जलील किया। पुलिस ने मृतक पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।

स्थानीय कांशीराम कॉलोनी निवासी गुड्डू (32 वर्ष) पुत्र हरीशंकर की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद उसके ससुराल के कुछ लोग आए और इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। अपने परिजनोें के साथ गुड्डू की पत्नी मायके चली गई। पूरे मामले से परेशान होकर गुड्डू ने जहरीली चीज का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई।

आस-पड़ोस के लोग उसे बुधवार की देर शाम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर कुछ देर चले इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और फिर मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने उसकी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इस पर पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
न्यूज डेस्क अमर उजाला हाथरस हाथरस। पत्नी से प्रताड़ित युवक ने जहर खाकर जान दे दी। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची मृतक की पत्नी को वहां मौजूद महिलाओं ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और जलील किया। पुलिस ने मृतक पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।

स्थानीय कांशीराम कॉलोनी निवासी गुड्डू (32 वर्ष) पुत्र हरीशंकर की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद उसके ससुराल के कुछ लोग आए और इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। अपने परिजनोें के साथ गुड्डू की पत्नी मायके चली गई। पूरे मामले से परेशान होकर गुड्डू ने जहरीली चीज का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई।

आस-पड़ोस के लोग उसे बुधवार की देर शाम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर कुछ देर चले इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और फिर मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने उसकी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इस पर पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Measure
Measure