Auto driver commits suicide after quarrel with wife - पत्नी से झगड़ा के बाद ऑटो चालक ने की आत्महत्या


16/10/2021
https://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-auto-driver-commits-suicide-after-quarrel-with-wife-4840940.html

पत्नी से झगड़ा के बाद ऑटो चालक ने की आत्महत्या

हिन्दुस्तान टीम,रांचीPublished By: Newswrap
Sat, 16 Oct 2021 08:30 PM

रांची। वरीय संवाददाता

सदर थाना क्षेत्र के गितिल कोचा में आकाश टूटी नामक युवक ने पत्नी से झगड़ा के बाद आत्महत्या कर ली। आकाश ने घर में लगे पेड़ की टहनी में फंदा लगाकर झूल गया। घटना शुक्रवार की है। आकाश पेशे से ऑटो चालक था और गितिल कोचा में ही रहता था।

जानकारी के अनुसार ऑटो चालक का किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था। झगड़ा से बचने के लिए पत्नी नजदीक के घर में चली गई। इससे आकाश टूटी नाराज हो गया और पत्नी को फोन किया। फिर फोन पर ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ। काफी बुलाने के बाद भी जब पत्नी घर नहीं आयी तो उसने पत्नी से मर जाने की धमकी भी दी। इसके बाद भी वो घर नहीं आयी। घर जाने पर फिर से झगड़ा करेगा, यह सोच कर वह घर नहीं गई। इसके बाद आकाश घर के नजदीक के एक पेड़ के पास पहुंचा और फांसी पर चढ़ गया। हालांकि, अचानक फोन काटने से घबरायी पत्नी ने स्वजनों को इसकी जानकारी दी। भागते हुए स्वजन पेड़ के पास पहुंचे तो आकाश को फांसी पर झूलता पाया। आकाश को फांसी से उतारकर वे आनन-फानन में रिम्स ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।