पत्नी के अंतिम संस्कार में पति को पीट-पीटकर मार डाला, वजह हैरान कर देगी
पत्नी के अंतिम संस्कार में पति को पीट-पीटकर मार डाला, वजह हैरान कर देगी
पति को पीटने वाले लोगों का आरोप है कि महिला की मौत उसकी वजह से हुई
Updated On: Nov 27, 2018 08:03 PM IST
FP Staff
कर्नाटक के विजयपुरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स को अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार के वक्त ही पीट-पीटकर मार दिया गया. टीओआई के मुताबिक पीटने वाले लोगों का आरोप है कि महिला की मौत उसके पति की वजह से हुई.
दरअसल जिस महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा था उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला ने सुसाइड अपने पति की वजह से की. महिला ने रविवार को खुद को आग लगाकर आत्महत्या की थी. हालांकि अभी तक यह बात पूरी तरह से साफ नहीं है कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
महिला का नाम काजल और उसके पति का नाम राजू बताया जा रहा है. राजू और काजल की शादी दो साल पहले हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. परिजनों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन कुछ हो न सका.
विवाद इतना बढ़ गया कि काजल ने रविवार को सुसाइड कर ली. अंतिम संस्कार के लिए उसके शरीर को मायके लाया गया. लेकिन उसके परिजनों ने राजू पर आरोप लगाया कि उसने काजल को खुदकुशी के लिए उकसाया. जिसके बाद परिजनों ने राजू की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
Published On: Nov 27, 2018 08:03 PM IST