पति के हत्या मामले में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार |
पति के हत्या मामले में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
20 Feb 2019 10:50 AM
मुंबई, 20 फरवरी (उदयपुर किरण). पालघर जिले के बोईसर पुलिस ने चौबिस घंटे में एक व्यक्ति की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा कर, आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मृतक के घर में मिले खून के धब्बे ने हत्यारे तक पहुंचने में सफलता दिलाई. पत्नी द्वारा पति का मिसिंग का रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी थी. उक्त मामले में पुलिस आरोपितों के खिलाफ भादंसं की धारा 302, 301 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोईसर में अनिल कुमार छेदुकुमार रावत (32) अपनी पत्नी ममता रावत के साथ रहता था. 13 फ़रवरी 2019 की रात्री 1.00 बजे से पत्नी ममता रावत की ओर बोईसर पुलिस स्टेशन में पति अनिल के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी. मामले की छानबीन पुलिस नाईक गायकवाड कर रहे थे.16 फ़रवरी 2019 की सुबह 10.00 बजे फोन पर बोईसर पुलिस को सूचना दी गयी कि शिवाजी नगर,ईटीपी प्लांट के गेट से सटी दिवार के पास की झाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को कब्जे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के शरीर के सिर,चेहरा,पेट और अन्य भागों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. पुलिस के अनुसार मृतक का हुलिया लापता अनिल कुमार छेदुकुमार रावत (32) से मिलाया गया. उक्त मामले को लेकर पुलिस भादंसं की धारा 302, 301 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी. अनिल हत्या मामले की छानबीन बोईसर उपविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की गयी.
गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम अनिल के घर की बारीकी से छानबीन की गयी. इस दौरान पुलिस को उसके घर की दीवालों पर खून के धब्बे मिले. टीम के प्रमुख पुलिस उपनिरीक्षक इनामदार द्वारा हत्या के कारणों पर छानबीन की गयी. इसके बाद जाल बिछाकर प्रेमी राम प्रकाश उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार किया गया. छानबीन में हिरासत में लिए गए राम प्रकाश ने मृतक की पत्नी से अवैध संबंध होने बात को कबूल किया. प्रेमी ने पुलिस को बताया की पत्नी ममता रावत की मदद से अनिल का खून कर सबूत मिटाने के लिए उसे निर्जन स्थान पर फेंक दिया. पुलिस हत्या के मामले प्रेमी और पत्नी दोनों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने दोनों आरोपितों को 7 दिन तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.
Share on:
WhatsApp
2019-02-20
Share !
Measure
Measure