मुंबई में क्रिकेटर की चाकू मारकर हत्या, हिरासत में महिला मित्र


07/06/2019
https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/a-local-cricketer-rakesh-panwar-was-stabbed-to-death-by-three-unknown-assailants-in-mumbai

मुंबई में क्रिकेटर की चाकू मारकर हत्या, हिरासत में महिला मित्र

बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।
विज्ञापन
{"_id":"5cf9d8efbdec22072b5a75b1","slug":"a-local-cricketer-rakesh-panwar-was-stabbed-to-death-by-three-unknown-assailants-in-mumbai","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092e\u0941\u0902\u092c\u0908 \u092e\u0947\u0902 \u0915\u094d\u0930\u093f\u0915\u0947\u091f\u0930 \u0915\u0940 \u091a\u093e\u0915\u0942 \u092e\u093e\u0930\u0915\u0930 \u0939\u0924\u094d\u092f\u093e, \u0939\u093f\u0930\u093e\u0938\u0924 \u092e\u0947\u0902 \u092e\u0939\u093f\u0932\u093e \u092e\u093f\u0924\u094d\u0930","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093f\u0915\u0947\u091f \u0928\u094d\u092f\u0942\u091c\u093c","slug":"cricket-news"}}

मुंबई में क्रिकेटर की चाकू मारकर हत्या, हिरासत में महिला मित्र

राकेश पवार - फोटो : social Media
मुंबई के भांडुप इलाके में बीती रात राकेश पवार नाम के एक क्रिकेटर की हत्या कर दी गई। रात 12 बजे के करीब राकेश पर तीन अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में राकेश की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमले के समय राकेश पवार अपनी महिला दोस्त के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था।
विज्ञापन
राकेश की हत्या के पीछे उनकी महिला दोस्त की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। पुलिस ने महिला दोस्त को हिरासत में लिया है, जबकि हत्यारे घटना के बाद से फरार है।

जब राकेश पर जानलेवा हमला हुआ, तब वह भांडुप में महावीर पेट्रोल पंप पर भुगतान करने गए थे। राकेश पवार पेशे से क्रिकेटर थे और जिला स्तर पर सालों से क्रिकेट खेलते थे। साथ ही बच्चों को क्रिकेट की कोचिंग भी देते थे।

इस घटना के बाद भांडुप पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और राकेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने राकेश की महिला दोस्त को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, वहीं हमलावरों की तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान देने से बच रही है।

बताया जा रहा है कि हिरासत में ली गई महिला के साथ राकेश के प्रेम संबध थे, हालांकि राकेश शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी तलाश कर रही है।
Measure
Measure