पारिवारिक कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी


17/12/2018
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/crime/41544992745-aligarh-news

पारिवारिक कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी

{"_id":"5c16b7e9bdec225a1c390fa2","slug":"41544992745-aligarh-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u093e\u0930\u093f\u0935\u093e\u0930\u093f\u0915 \u0915\u0932\u0939 \u0915\u0947 \u091a\u0932\u0924\u0947 \u092f\u0941\u0935\u0915 \u0928\u0947 \u0932\u0917\u093e\u0908 \u092b\u093e\u0902\u0938\u0940","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}

पारिवारिक कलह के चलते युवक ने लगाई फांसी

क्राइम न्यूज, अमर उजाला, अलीगढ़
महानगर के रोरावर मोहल्ला में एक युवक ने रविवार को पत्नी के साथ कलह के चलते मौत को गले लगा लिया। युवक को फांसी के फंदे पर झूलता देख पड़ोसियों ने शोर मचा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। घटना के वक्त युवक की पत्नी मजदूरी करने गई थी। युवक के आत्मघाती कदम उठाने से उसके दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।
हाथरस के सादाबाद क्षेत्र का रहने वाला इकबाल (35) पुत्र सलीम वर्तमान में थाना देहली गेट के रोरावर मोहल्ला में किराए के मकान में दो बच्चों और पत्नी के साथ रहता था। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। इकबाल का अपनी पत्नी रूबी के साथ काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। पड़ोसियों के अनुसार दोनों में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। परिवार का भी अर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, बच्चों को पालने के लिए पत्नी भी कपड़ों पर प्रेस करने का काम करती थी।

रविवार सुबह लगभग 9:30 पर पत्नी के काम पर जाने के बाद युवक घर पर अकेला रह गया था। इसी दौरान एक कपड़े का फंदा बना वह उसे गले में डाल झूल गया। इधर, पड़ोसियों को काफी समय बाद भी जब कमरे में कोई हल चल होती नहीं दिखी तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से किसी प्रकार की आवाज नहीं आने पर उन्होंने खिड़की आदि से झांक कर देखा तो इकबाल फांसी के फंदे पर झूलता मिला। इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पिता को देख बिलख उठे बच्चे
इकबाल के दो बच्चे (एक बेटा, एक बेटी) हैं। पिता को मृत देख दोनों मासूम बच्चे बिलख उठे। इधर, पत्नी भी शौहर के शव को देख फफक पड़ी। इकबाल की मौत की सूचना पर उसके गांव से अन्य परिजन भी दोपहर बाद यहां पहुंच गए।
क्राइम न्यूज, अमर उजाला, अलीगढ़
विज्ञापन
महानगर के रोरावर मोहल्ला में एक युवक ने रविवार को पत्नी के साथ कलह के चलते मौत को गले लगा लिया। युवक को फांसी के फंदे पर झूलता देख पड़ोसियों ने शोर मचा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। घटना के वक्त युवक की पत्नी मजदूरी करने गई थी। युवक के आत्मघाती कदम उठाने से उसके दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।
हाथरस के सादाबाद क्षेत्र का रहने वाला इकबाल (35) पुत्र सलीम वर्तमान में थाना देहली गेट के रोरावर मोहल्ला में किराए के मकान में दो बच्चों और पत्नी के साथ रहता था। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। इकबाल का अपनी पत्नी रूबी के साथ काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। पड़ोसियों के अनुसार दोनों में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। परिवार का भी अर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, बच्चों को पालने के लिए पत्नी भी कपड़ों पर प्रेस करने का काम करती थी।

रविवार सुबह लगभग 9:30 पर पत्नी के काम पर जाने के बाद युवक घर पर अकेला रह गया था। इसी दौरान एक कपड़े का फंदा बना वह उसे गले में डाल झूल गया। इधर, पड़ोसियों को काफी समय बाद भी जब कमरे में कोई हल चल होती नहीं दिखी तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से किसी प्रकार की आवाज नहीं आने पर उन्होंने खिड़की आदि से झांक कर देखा तो इकबाल फांसी के फंदे पर झूलता मिला। इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पिता को देख बिलख उठे बच्चे
इकबाल के दो बच्चे (एक बेटा, एक बेटी) हैं। पिता को मृत देख दोनों मासूम बच्चे बिलख उठे। इधर, पत्नी भी शौहर के शव को देख फफक पड़ी। इकबाल की मौत की सूचना पर उसके गांव से अन्य परिजन भी दोपहर बाद यहां पहुंच गए।
Measure
Measure