अपाहिज पति से पीछा छुड़ाने के लिए पत्नी ने दिया जहर, जानिए फिर क्या हुआ ?

अपाहिज पति से पीछा छुड़ाने के लिए पत्नी ने दिया जहर, जानिए फिर क्या हुआ ?

सड़क दुर्घटना में पैर कटने से अपाहिज पति से पीछा छुड़ाने के लिए पत्नी ने उसे जहर देकर मारने का प्रयास किया लेकिन कम खाना खाने के कारण युवक बच गया। बाद में पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। युवक के प्रार्थनापत्र पर कोर्ट ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। सहारनपुर निवासी युवक प्रवीण पुत्र राजकुमार बिजनौर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है। उसकी पत्नी लक्सर के एक स्कूल में सरकारी शिक्षक है। दोनों लक्सर में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। पिछले दिनों एक सड़क दुर्घटना के बाद प्रवीण का एक पैर काटना पड़ा था। प्रवीण के मुताबिक अपाहिज होने के बाद से उसकी पत्नी उससे अक्सर लड़ते हुए तलाक मांग रही थी लेकिन प्रवीण राजी नहीं हुआ। आरोप है कि इसके बाद पत्नी ने पीछा छुड़ाने के लिए खाने में जहर देकर उसे मारने का प्रयास किया। संयोग से बहुत कम खाना खाने से प्रवीण की तबीयत खराब तो हुई लेकिन जान बच गई। आरोप है कि इस पर पत्नी ने मायके सुल्तानपुर से अपने पिता, भाई सहित परिवार के चार लोगों को बुलवाकर प्रवीण की हत्या करने की कोशिश की। अचानक कुछ लोगों के आ जाने से वह बच गया। इसके बाद प्रवीण की पत्नी परिजनों के साथ मायके चली गई। प्रवीण ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में उसने लक्सर एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था।
प्रवीण के अधिवक्ता संजय वर्मा ने बताया कि कोर्ट ने प्रवीण की पत्नी, ससुर, दो सालों व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा के आदेश लक्सर पुलिस को दिए हैं। प्रभारी दारोगा एनके बचकोटी ने आदेश मिलने की पुष्टि की है।

Measure
Measure