पति से झगड़ रहे देवर को भाभी ने दिया धक्का, मौके पर हुई मौत
पति से झगड़ रहे देवर को भाभी ने दिया धक्का, मौके पर हुई मौत
कुल्लू: सदर थाना कुल्लू के अधीन बाशिंग क्षेत्र के कंगती एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू लाया गया है। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस के अनुसार बाशिंग इलाके में 38 वर्षीय रणधीर अपने घर शराब पीकर आया तो उसका अपने भाई शेर सिंह के साथ झगड़ा हो गया। दोनों भाई काफी देर तक आपस में लड़ते रहे। इस दौरान बीच बचाव के लिए आई शेर सिंह की पत्नी चुनी देवी ने रणधीर को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी
पुलिस ने घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पूरे प्रकरण की बारीकी से छानबीन की जा रही है। घटना के पीछे रहे अन्य कारणों का भी पुलिस पता लगा रही है। कुल्लू की एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
CM के गृह जिला की पुलिस लगाएगी जनमंच, समस्याएं सुनने थानों में पहुंचेंगे बड़े साहब
NEXT STORY