UP : पत्नी की खुदकुशी से नाराज युवक ने बेटे का गला दबाने के बाद खुद लगाई फांसी
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-uttar-pradesh-disturbed-from-wife-death-man-killed-his-son-and-commit-suicide-in-banda-2646613.html
पत्नी की खुदकुशी से नाराज युवक ने बेटे का गला दबाने के बाद खुद लगाई फांसी
बांदा से सटे हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में अपनी पत्नी की आत्महत्या से परेशान एक व्यक्ति ने अपने डेढ़ साल के बेटे की गला दबा कर हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने मंगलवार को बताया कि जिले के राठ कस्बे के गुलाब नगर मुहल्ले में एक घर से सोमवार को बृजेन्द्र राठौर (31) और उसकी पत्नी गीता (25) के शव फांसी से लटके पाये गये जबकि डेढ़ साल के बेटे पार्थ का शव जमीन पर पड़ा था। उन्होंने कहा कि ये शव कई दिन पुराने मालूम होते हैं।
उन्होंने बताया कि बच्चे का शव चादर से ढका था और उसके ऊपर एक कथित 'सुसाइड नोट' रखा था जिसमें बृजेन्द्र ने आपसी विवाद होने पर पत्नी गीता द्वारा फांसी लगाये जाने के बाद अपने डेढ़ साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर खुद फांसी लगा लेने की बात लिखी है। हेमराज मीना ने बताया कि सुसाइड नोट के अंत में बृजेन्द्र ने खुद को 'हत्यारा' लिखा है। सोमवार को जब बृजेन्द्र का चचेरा भाई उससे मिलने उसके घर गया तब घटना का खुलासा हुआ।
उन्होंने आगे बताया कि 'शव' सड़ चुके थे जिससे लगता है कि घटना लगभग तीन दिन पुरानी है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद तीनों शव परिजन को सौंप दिए गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।