जीजा के साथ आपत्तिजनक हालत में थी महिला, 7 साल के मासूम ने देखा तो मां ने मौत के घाट उतारा
Clip source: बच्चे के पिता पर लगाया था आरोप
23/12/2020
https://zeenews.india.com/hindi/crime/photo-gallery-uttar-pradesh-woman-held-for-killing-7-years-old-son-in-hamirpur/812852
UP: जीजा के साथ आपत्तिजनक हालत में थी महिला, 7 साल के मासूम ने देखा तो मां ने मौत के घाट उतारा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर जिले में महिला ने अवैध संबंध छिपाने के लिए अपने ही 7 साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि बच्चे ने अपनी मां को मौसा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर जिले में पुलिस ने 7 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में उसकी मां को गिरफ्तार किया है. हमीरपुर (Hamirpur) जिले के गल्हिया गांव में शनिवार (19 दिसंबर) सुबह सात साल के बच्चे का शव मिला था. पुलिस ने बताया कि बच्चे ने अपनी मां को मौसा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद मां ने मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बच्चे के पिता पर लगाया था आरोप

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गल्हिया गांव में 19 दिसंबर को 7 साल के हिमांशु उर्फ रोहित का शव मिला था. इसके बाद बच्चे की मां ने अपने पति पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने कहा कि इस मामले में मामा सतीश की तहरीर पर बच्चे के पिता सुरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था.
मायके में रह रही थी मां

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गहराई से छानबीन करने पर पता चला कि बच्चा गुरुवार (17 दिसंबर) को अपने मां पास आया था, जो करीब 5-6 महीने से मायके में रह रही थी. जबकि, बच्चे का पिता गल्हिया गांव आया ही नहीं था.
जीजा से थे महिला के अवैध संबंध

एसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के उसके बहनोई से अवैध संबंध थे और इस कारण अक्सर पति के साथ उसका झगड़ा होता था. महिला करीब 5-6 महीने पहले अपने बेटे को पति के पास छोड़कर मायके चली गई थी और तब से वहीं रह रही थी.
अवैध संबंध छिपाने के लिए हत्या

पुलिस ने बताया है कि मासूम जब अपने मामा के घर आया, तब उसने अपनी मां को मौसा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया और सभी से शिकायत करने की बात कही. इसके बाद महिला ने अवैध संबंध छिपाने के लिए बच्चे की हत्या कर दी.
महिला ने जुर्म कुबूल किया

एसपी ने बताया कि कि बच्चे की मां सर्वेश कुमारी ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि शुक्रवार शाम बेटे हिमांशु ने उसे और उसके बहनोई को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर घर में बता देने की धमकी दी थी. बदनामी के डर से वह बहलाकर बच्चे को पशुबाड़े में ले गई और उसका पहले गला दबाया, फिर बेहोश होने पर पैर से गला तब तक दबाए रही, जब तक उसकी मौत का भरोसा नहीं हो गया.
पति को फंसाने के लिए रची साजिश
