सोनीपत में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार– News18 हिंदी
सोनीपत में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पहले राकेश को शराब पिलाई और फिर उसके सिर पर वार कर उसे घायल किया. उसके बाद एक कपड़े से उसने उसका गला दबाकर मौत के घाट उथार दिया.
सांकेतिक चित्र
मृतक के परिजनों ने गांव के ही मीतू नामक युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी. मीतू ने ही फ्ने साथी दीपक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने जब मीतू को गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस के सामने खुलासा किया की मृतक की पत्नी के कहने पर उसने अपने एक साथी के साथ राकेश की हत्या की थी.
सिरसा में युवक की मौत, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पहले राकेश को शराब पिलाई और फिर उसके सिर पर वार कर उसे घायल किया. उसके बाद एक कपड़े से उसने उसका गला दबाकर मौत के घाट उथार दिया.
पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी को कोर्ट न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं दो आऱोपियों को तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है.
Measure
Measure