प्रेम दीवानी रजनी ने रची पति की हत्या की साजिश, किया सिर धड़ से अलग!
13/12/2018
प्रेम दीवानी रजनी ने रची पति की हत्या की साजिश, किया सिर धड़ से अलग!
प्रेम दीवानी रजनी ने रची पति की हत्या की साजिश, किया सिर धड़ से अलग!
पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में खड़ी मृतक भूप सिंह की पत्नी रजनी और उसका प्रेमी अनिरुद्ध उर्फ लल्लू है. इन दोनों पर आरोप है कि दोनों ने साथ मिलकर भूप सिंह को मौत के घाट उतार दिया.
पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता था मृतकएसपी देहात ने बताया बीते 9 दिसंबर को वृंदावन गार्डन शाहबेरी में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था जिसका धड़ सिर से अलग था. अगले दिन मृतक का सिर मिलने पर उसकी शिनाख्त भूप सिंह जिला छतरपुर मध्यप्रदेश के रूप में हुई, जिसके बाद मृतक के भाई धनीराम ने पुलिस को जानकारी दी कि 6 माह पहले मृतक की पत्नी रजनी का प्रेम प्रसंग अनिरुद्ध उर्फ लल्लू के साथ झांसी में हो गया था. वो अपने प्रेमी के साथ भागकर शाहबेरी ग्रेनो वेस्ट आ गई और प्रेमी के साथ रहने लगी. इसके कुछ दिन बाद ही रजनी का पति उसे खोजते हुए शाहबेरी आ गया और अपनी पत्नी को लेकर अलग किराये के मकान में रहने लगा.
पति को शराब पिलाकर की हत्या
इधर प्रेमी अनिरुद्ध झुग्गियों में रह रहा था और उसका रजनी से मिलना-जुलना जारी रहा. रजनी का कहना है उसका पति उसे मारता-पीटता था. लिहाजा अंत में रंजनी ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर योजना बनाई और पति को शराब पिलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
पहचान छुपाने के लिए सिर धड़ से किया अलग
पति की लाश की पहचान छुपाने के लिए उसने पति का सिर धड़ से अलग कर दिया और झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.
Measure
Measure