Lesbian wife cut her husband's body into 6 pieces, blind in love Taekwondo coach killed husband and 4 children | लेस्बियन ने इलेक्ट्रिक कटर से पति के 6 टुकड़े किए; बाप ने कुर्बानी के लिए सबसे प्यारी बेटी का गला काटा - Dainik Bhaskar
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/lesbian-wife-cut-her-husbands-body-into-6-pieces-blind-in-love-taekwondo-coach-killed-husband-and-4-children-129420618.html
राजस्थान के दिल दहलाने वाले हत्याकांड:लेस्बियन ने इलेक्ट्रिक कटर से पति के 6 टुकड़े किए; बाप ने कुर्बानी के लिए सबसे प्यारी बेटी का गला काटा
दो हफ्ते पहले कोटा में ट्यूशन टीचर ने 14 साल की स्टूडेंट की हत्या कर बॉडी अपने ही कमरे की खिड़की पर लटका दी। जिसे परिवार का सदस्य माना, उसी ने उनकी बेटी की जान ले ली। विश्वास, रिश्ते और इंसानियत को खत्म करने वाला ये इकलौता कांड नहीं है। जोधपुर में करीब 3 साल पहले कृषि विभाग में कार्यरत कर्मचारी की लेस्बियन पत्नी ने ही उसे मार डाला था। एनेस्थीसिया के इंजेक्शन लगाकर उसकी बॉडी को ग्राइंडर में डालकर 6 टुकड़े किए और सीवेज में फेंक दिए।
इधर, अलवर में 11 साल छोटे कोच के प्यार में अंधी हुई एक ताइक्वांडो प्लेयर ने पति और 4 बच्चों को गला घोंटकर मार डाला था। एक पिता ने तो अल्लाह को कुर्बानी देने के नाम पर अपनी 4 साल की बेटी का गला रेत दिया। जयपुर में IOC के मैनेजर ने गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी और 21 महीने के मासूम बच्चे की शूटर से हत्या करवा दी।
ये वारदात उदाहरण भर हैं। समाज में बैठे ऐसे लोग किसी शैतान से कम नहीं। कब ये किसी हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन लें, कहा नहीं जा सकता। आज संडे बिग स्टोरी में कुछ ऐसे ही चर्चित हत्याकांड की कहानी, जो इंसानियत को शर्मसार कर देती हैं।
ग्राफिक्स : तरुण शर्मा