पत्नी ने इंजीनियर प्रेमी के साथ मिलकर पति को खेत में पहले पिलाई शराब फिर गला काटकर कर दी हत्या | पत्नी ने इंजीनियर प्रेमी के साथ मिलकर पति को खेत में पहले पिलाई शराब फिर गला काटकर कर दी हत्या - Bawal News,बावल न्यूज़,बावल समाचार


16/03/2018
https://www.bhaskar.com/news/HAR-OTH-MAT-latest-bawal-news-021502-1278722-NOR.html

पत्नी ने इंजीनियर प्रेमी के साथ मिलकर पति को खेत में पहले पिलाई शराब फिर गला काटकर कर दी हत्या

  • Hindi News
  • Rajya
  • Haryana
  • Bawal
  • पत्नी ने इंजीनियर प्रेमी के साथ मिलकर पति को खेत में पहले पिलाई शराब फिर गला काटकर कर दी हत्या
पत्नी ने इंजीनियर प्रेमी के साथ मिलकर पति को खेत में पहले पिलाई शराब फिर गला काटकर कर दी हत्या / पत्नी ने इंजीनियर प्रेमी के साथ मिलकर पति को खेत में पहले पिलाई शराब फिर गला काटकर कर दी हत्या

Bawal News - सप्ताहभर पहले गांव देवलावास के पास व्यक्ति की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अवैध संबंधों के चलते प|ी ने ही...

Mar 16, 2018, 02:15 AM IST
सप्ताहभर पहले गांव देवलावास के पास व्यक्ति की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अवैध संबंधों के चलते प|ी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति काे मौत के घाट उतारा था। आरोपी प्रेमी के पुलिस गिरफ्त में आते ही इस ब्लाइंड मर्डर केस की परतें खुलकर सामने आ गई। प|ी के किसी और के साथ अवैध संबंध हैं, इस बात का पता पति को लग गया था इसलिए बीच का रोड़ा हटाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव मालव निवासी हरेंद्र के रूप में हुई है। हत्यारोपी प|ी अभी गिरफ्त से बाहर है।

8 मार्च को नहर के पास खेत में मिला था शव

गांव देवलावास के निकट 8 मार्च की सुबह सरसों के खेत से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था। युवक की गला रेत कर हत्या की गई थी। मृतक की शिनाख्त छत्तीसगढ़ के जिला मुंगेली के कुवांगांव निवासी 36 वर्षीय रामस्वरूप कश्यप के रूप में हुई। रामस्वरूप अपनी प|ी सरोजनी व बच्चों के साथ निर्माणाधीन सोसायटी में रहता था। पुलिस ने देवलावास निवासी जिले सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

वारदात कर बाइक लेकर भाग गया फरीदाबाद

मॉडल टाउन थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की जांच शुरू की गई थी। पुलिस को शुरू से ही संदिग्ध गतिविधियों के चलते मृतक की प|ी सरोजनी पर कुछ संदेह हो गया था। पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाई तो निर्माणाधीन सोसायटी के इंजीनियर हरेंद्र पर संदेह गहराने लगा। डीएसपी सुरेश हुड्डा ने बताया कि जांच के दौरान साक्ष्यों व सूचना के आधार पर हरेंद्र को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। हरेंद्र की गिरफ्तारी के साथ मामले की परतें खुलती चली गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके मृतक की प|ी के साथ नाजायज संबंध थे तथा इसका पता रामस्वरूप को लग गया था। रामस्वरूप अपनी प|ी से मारपीट भी करता था। आरोपी ने मृतक रामस्वरूप की प|ी के साथ मिल कर उसकी हत्या की योजना बनाई। 6 मार्च को आरोपी रामस्वरूप व उसकी प|ी सरोजनी को बाइक पर देवलावास के पास ले गया। वहां पहले रामस्वरूप के साथ शराब पी। इसके बाद गला दबा दिया। कहीं जिंदा न बच जाए इस कारण उन्होंने चाकू से गला काट दिया और शव को साथ लगते खेतों में डाल दिया। हत्या के बाद वह बाइक पर फरीदाबाद स्थित अपने कमरे पर चला गया।

रेवाड़ी. गांव देवलावास के पास ब्लाइंड मर्डर केस का आरोपी पुलिस गिरफ्त में व जानकारी देते डीएसपी सुरेश हुड्‌डा।

फरीदाबाद में गर्भवती प|ी के साथ रह रहा था आरोपी

पेशे से सिविल इंजीनियर हरेंद्र शादीशुदा है तथा हाल में अपनी छह माह की गर्भवती प|ी के साथ फरीदाबाद के आदर्शनगर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। वर्ष 2014 में बावल में निर्माण कार्य के दौरान मृतक राम स्वरूप व उसकी प|ी सरोजनी उसके पास ही काम करते थे। हरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसी समय उसके सरोजनी के साथ अवैध संबंध बन गए थे।

आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेंगे : डीएसपी

Measure
Measure